20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme 14 Pro Series की आ गई लॉन्च डेट, इस दिन लेगा भारत में एंट्री

Realme 14 Pro Series 5G के स्मार्टफोन्स को तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। सीरीज में दो स्मार्टफोन्स को लाया जाएगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 06, 2025, 11:47 AM IST

realme 14 pro series

Realme 14 Pro Series की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। पिछले काफी समय से इस सीरीज की लॉन्चिंग चर्चा में बनी हुई है। अब आखिरकार कंपनी ने सीरीज की लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन्स लेकर आएगी। इसमें Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ शामिल होगा। कंपनी ने स्मार्टफोन्स की माइक्रो वेबसाइट Flipkart पर लाइव कर दी गई है। आइये, लॉन्च डेट और अन्य डिटेल जानते हैं।

Realme 14 Pro Series 5G India Launch Date

Realme 14 Pro Series 5G की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए की जाएगी। फ्लिपकार्ट पर कंपनी ने इसके लिए वेबसाइट भी लाइव कर दी है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स यानी ट्विटर अकाउंट पर इस सीरीज की लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी है। Reapme 14 Pro Series 16 जनवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी।

कहां देख पाएंगे लाइव?

सीरीज की लॉन्चिंग को कंपनी के YouTube चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। इसकी बिक्री Flipkart, Realme India के ई-स्टोर और ऑफलाइन स्टोर के जरिए की जाएगी।

फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन्स को Nordic डिजाइन स्टूडियो Valeur Designers के साथ कोलेब्रेशन के साथ मिलकर बानाया गया है। फोन्स Pearl White और Suede Grey shades में लाए जाएंगे। इसके अलावा, फोन्स को भारत के लिए खासतौर पर Bikaner Purple और Jaipur Pink कलर में लाया जाएगा। हैंडसेट को वीगन लैदर के साथ लाया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Realme 14 Pro series के स्मार्टफोन्स ट्रिपल फ्लैश MagicGlow सिस्टम के साथ आने वाला दुनिया का पहले स्मार्टफोन्स होंगे। फोन्स में क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 1.5k रेजलूशन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इतनी ही नहीं फोन में AI Snap Mode, AI Ultra Clarity 2.0, AI HyperRAW Algorithm फीचर्स मिलेंगे।

TRENDING NOW

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो फोन्स को Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 SoC, 50MP कैमरा और IP69 रेटिंग दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language