
Realme 14 Pro Series की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। पिछले काफी समय से इस सीरीज की लॉन्चिंग चर्चा में बनी हुई है। अब आखिरकार कंपनी ने सीरीज की लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन्स लेकर आएगी। इसमें Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ शामिल होगा। कंपनी ने स्मार्टफोन्स की माइक्रो वेबसाइट Flipkart पर लाइव कर दी गई है। आइये, लॉन्च डेट और अन्य डिटेल जानते हैं।
Realme 14 Pro Series 5G की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए की जाएगी। फ्लिपकार्ट पर कंपनी ने इसके लिए वेबसाइट भी लाइव कर दी है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स यानी ट्विटर अकाउंट पर इस सीरीज की लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी है। Reapme 14 Pro Series 16 जनवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी।
The #realme14ProSeries5G is all set to launch on 16th January. Don’t miss it!
Get ready to experience two India-exclusive colors launching just for you: Bikaner Purple and Jaipur Pink. #SoClearSoPowerful
Know more:https://t.co/vQV3iG8O7Nhttps://t.co/FvbS1Zt6jX pic.twitter.com/r2J7OgRgAc
— realme (@realmeIndia) January 6, 2025
सीरीज की लॉन्चिंग को कंपनी के YouTube चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। इसकी बिक्री Flipkart, Realme India के ई-स्टोर और ऑफलाइन स्टोर के जरिए की जाएगी।
स्मार्टफोन्स को Nordic डिजाइन स्टूडियो Valeur Designers के साथ कोलेब्रेशन के साथ मिलकर बानाया गया है। फोन्स Pearl White और Suede Grey shades में लाए जाएंगे। इसके अलावा, फोन्स को भारत के लिए खासतौर पर Bikaner Purple और Jaipur Pink कलर में लाया जाएगा। हैंडसेट को वीगन लैदर के साथ लाया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Realme 14 Pro series के स्मार्टफोन्स ट्रिपल फ्लैश MagicGlow सिस्टम के साथ आने वाला दुनिया का पहले स्मार्टफोन्स होंगे। फोन्स में क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 1.5k रेजलूशन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इतनी ही नहीं फोन में AI Snap Mode, AI Ultra Clarity 2.0, AI HyperRAW Algorithm फीचर्स मिलेंगे।
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो फोन्स को Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 SoC, 50MP कैमरा और IP69 रेटिंग दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language