18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme 13 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, परफॉर्मेंस होगी दमदार

Realme 13 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। साथ ही कंपनी ने रिवील कर दिया है कि ये फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस होंगे। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Aug 20, 2024, 01:55 PM IST

Microsoft - 2024-08-20T135516.995

Realme 13 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। कंपनी ने पिछले महीने Realme 13 Pro सीरीज को भारत में पेश किया था। वहीं, अब कंपनी Realme 13 सीरीज को पेश करने जा रही है। यह प्रो मॉडल्स से किफायती सीरीज होगी। कंपनी ने लॉन्च से पहले फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है, जिसके जरिए फोन का लुक और फीचर्स सामने आ चुका है। ये फोन देखने में काफी हद तक प्रो सीरीज के समान होंगे। वहीं, फीचर्स भी पहले जैसे ही हो सकते हैं।

Realme India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Realme 13 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज भारत में 29 अगस्त को लॉन्च होगी। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इस सीरीज को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स और लुक लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं।


डिजाइन

डिजाइन की बात करें, तो टीजर पोस्टर में फोन का लुक काफी हद तक प्रो मॉडल्स जैसा लग रहा है। इस फोन के बैक पर बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। वहीं, इसमें डुअल-टेक्सचर्ड फिनिश देखी जा सकती है, जिसमें मार्वल फिनिश पैनल दिख रहा है। इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि बेस मॉडल को कंपनी दो कैमरों के साथ पेश कर सकती है।

TRENDING NOW

Realme 13 Series के फीचर्स

कंपनी ने Realme 13 सीरीज के कई फीचर्स लॉन्च से पहले रिवील कर दिए हैं। यह सीरीज MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस होगी। इन फोन का AnTuTu स्कोर 7,50,000 से ऊपर का है। इसके अलावा, कंपनी ने फोन से जुड़ी अन्य डिटेल्स अभी रिवील नहीं की है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language