
Realme 13 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। कंपनी ने पिछले महीने Realme 13 Pro सीरीज को भारत में पेश किया था। वहीं, अब कंपनी Realme 13 सीरीज को पेश करने जा रही है। यह प्रो मॉडल्स से किफायती सीरीज होगी। कंपनी ने लॉन्च से पहले फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है, जिसके जरिए फोन का लुक और फीचर्स सामने आ चुका है। ये फोन देखने में काफी हद तक प्रो सीरीज के समान होंगे। वहीं, फीचर्स भी पहले जैसे ही हो सकते हैं।
Realme India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Realme 13 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज भारत में 29 अगस्त को लॉन्च होगी। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इस सीरीज को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स और लुक लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं।
Are you ready for a speed revolution? The #realme13Series5G is coming to blow your mind with its Segment D7300E processor, capable of achieving an astonishing Antutu score of 750K.
Stay tuned for the launch!
Know more: https://t.co/hHfPvfrj1z#UnmatchedSpeed pic.twitter.com/L5IKsLGTQy— realme (@realmeIndia) August 20, 2024
डिजाइन की बात करें, तो टीजर पोस्टर में फोन का लुक काफी हद तक प्रो मॉडल्स जैसा लग रहा है। इस फोन के बैक पर बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। वहीं, इसमें डुअल-टेक्सचर्ड फिनिश देखी जा सकती है, जिसमें मार्वल फिनिश पैनल दिख रहा है। इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि बेस मॉडल को कंपनी दो कैमरों के साथ पेश कर सकती है।
कंपनी ने Realme 13 सीरीज के कई फीचर्स लॉन्च से पहले रिवील कर दिए हैं। यह सीरीज MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस होगी। इन फोन का AnTuTu स्कोर 7,50,000 से ऊपर का है। इसके अलावा, कंपनी ने फोन से जुड़ी अन्य डिटेल्स अभी रिवील नहीं की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language