comscore

Realme 13 Pro Series 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme 13 Pro Series 5G भारत में लॉन्च हो गई है। सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च हो गए हैं। इस फोन्स में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 30, 2024, 01:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme 13 Pro Series 5G में 50MP कैमरा मिलता है।
  • इन स्मार्टफोन्स की सेल Flipkart के जरिए होगी।
  • फोन्स में 12GB तक RAM दी गई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 13 Pro Series 5G आज भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ 5G पेश किए गए हैं। इन फोन्स को दमदार प्रोसेसर और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ लाया गया है। स्मार्टफोन्स Android 14 के साथ आए हैं। इन फोन्स को कई कलर ऑप्शन में उतारा गया है। स्मार्टफोन्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन और सेल डिटेल के लिए आगे पढ़ें। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Realme 13 Pro Series 5G Price in India

Realme 13 Pro+ फोन को तीन वेरिएंट में लाया गया है। बेस वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आया है। इसकी कीमत 32,999 रुपये से शुरू है। दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है। इस वेरिएंट को 34,999 रुपये में लाया गया है। तीसरे वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज दिया गया है। यह दो कलर ऑप्शन Monet Gold और Emerald Green में आया है। इसकी कीमत 36,999 रुपये है। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

Realme 13 Pro 5G के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 26,999 रुपये है। फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरिएंट को 28,999 रुपये में लाया गया है। तीसरा वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आया है। इस वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये रखी गई है।इसे तीन कलर ऑप्शन Monet Purple, Monet Gold और Emerald Green में लाया गया है।

इन फोन्स की अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 बजे से 10 बजे तक चलेगी। प्री-बुकिंग कल 12 बजे से शुरू हो जाएगी। पहली सेल 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। इन्हें Flipkart और Realme की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। पहली सेल में फोन्स पर 3000 रुपये तक का बैंक ऑफर है।

Realme 13 Pro+ 5G के फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक, पीक ब्राइटनेस 2000 nits और पिक्सल रेजलूशन 2412 x 1080 है। इस स्मार्टफोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है।

फोन Android 14 पर बेस्ड realme UI 5.0 पर रन करता है। फोन में 12GB तक RAM के साथ 512GB तक स्टोरेज से लैस है। फोन में 80W SuperVOOC चार्जिंग स्पीड मिलती है। यह हैंडसेट Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का पेरीस्कोप लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।

Realme 13 Pro 5G

रियलमी का यह फोन 6.7 इंच के OLED डिस्प्ले से लैस है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक, पीक ब्राइटनेस 2000 nits तक और पिक्सल रेजलूशन 2412 X 1080 है। फोन में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। यह 5200mAh बैटरी के साथ आता है। इसकी बैटरी 45W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन Android 14 पर बेस्ड realme UI 5.0 पर रन करता है। फोन में 12GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन WiFi 6 और Bluetooth 5.2 के साथ आया है। फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP और 8MP का दूसरा सेंसर मिलता है। फोन 32MP के सेल्फी कैमरे से लैस है।