comscore

Realme 12 Pro सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

Realme 12 Pro सीरीज की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी गई है। इस लाइनअप के तहत Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ को उतारा जा सकता है। दोनों फोन्स में लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 15, 2024, 02:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme 12 Pro सीरीज भारत आने वाली है।
  • इस सीरीज में दो डिवाइस को शामिल किया जाएगा।
  • फोन्स में लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 12 Pro सीरीज को पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज किया जा रहा था। हालांकि, अब स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने इस स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस लाइनअप में Realme 12 Pro और Realme 12 Pro + को शामिल किया जा सकता है। दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स में एमोलेड डिस्प्ले के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। इन मोबाइल फोन में दमदार प्रोसेसर से लेकर पावरफुल बैटरी तक दी जा सकती है। news और पढें: Realme 12 Pro Series की पहली सेल आज, जानें कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ

कब उठेगा सीरीज से पर्दा

रियलमी के मुताबिक, Realme 12 Pro सीरीज को 29 जनवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के लॉन्च इवेंट को ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। news और पढें: Realme 12 Pro Series 5G में मिलेगा 120x जूम के साथ पेरीस्कोप लेंस, कंपनी ने किया कन्फर्म

स्मार्टफोन्स में मिल सकते हैं ये फीचर्स

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के अनुसार, Realme 12 Pro और Realme 12 Pro + में 8MP का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32MP का टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी के लिए बेस मॉडल में 16MP का कैमरा दिया जाएगा, जबकि प्रो वेरिएंट में 32MP का कैमरा मिलेगा। फोन्स में 120x तक का डिजिटल जूम मिल सकता है।

स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ में क्रमश: Snapdragon 6 Gen 1 और Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट दी जाएगी। दोनों डिवाइस 5,000mAh की जंबो बैटरी से लैस होंगे। इन्हें 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, डिवाइस में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।

अन्य स्पेक्स

Realme 12 Pro लाइनअप के दोनों फोन्स में 6.7 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। दोनों मोबाइल फोन्स Android 14 बेस्ड Realme UI 5 पर काम करेंगे।

कितनी होगी कीमत

रियलमी ने अभी तक रियलमी 12 प्रो सीरीज की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लीक्स की मानें, तो फोन्स की कीमत 20 से 25 हजार के बीच रखी जा सकती है। वहीं, Realme 12 Pro+ 25 से 30 हजार के बीच बिक्री के लिए अवेलेबल होगा। इन फोन को कई कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है।