
Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन 29 जनवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन के साथ Realme 12 Pro भी लॉन्च होगा। पिछले काफी समय से यह सीरीज चर्चा में है। आए दिन इसके फीचर्स और कीमत डिटेल लॉन्च सामने आती रहती है। लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इसके लिए पेज भी लाइव कर दिया गया है, जिससे फोन्स के कुछ फीचर्स भी पता चल गए हैं। अब फोन के रिटेल बॉक्स की फोटो सामने आई है। इसमें Realme 12 Pro+ के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
GSMArena की लेटेस्ट रिपोर्ट में Realme 12 Pro+ के रिटेल बॉक्स की बैक इमेज दिखाई गई है। बॉक्स पर हैंडसेट का नाम साफ-साफ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा, बॉक्स पर फोन के स्पेसिफिकेशन भी बताए गए हैं। फोटो के अनुसार, स्मार्टफोन में पेरीस्कोप पोट्रेट OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, डिवाइस में SONY IMX890 OIS कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, फोटो में फोन के प्रोसेसर भी बताया गया है।
इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 2 चिपेसट दिया गया है। इसके अलावा, डिस्प्ले डिटेल भी दी गई है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड विजन डिस्प्ले दिया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी पहले ही यह कन्फर्म कर चुकी है कि इस फोन में 120x जूम लेंस मिलेगा।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका पिक्सल रेजलूशन 2412×1080 और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले में पंच होल कटआउट मिलेगा। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
स्मार्टफोन को कई वेरिएंट में लाया जा सकता है। इसमें 6GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 1TB स्टोरेज शामिल है। इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा, 64MP का दूसरा लेंस और 8MP का तीसरा सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन 32MP के फ्रंट कैमरे से लैस हो सकता है। इस फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language