comscore

Realme 12 Pro Max 5G की कीमत लॉन्च से पहले लीक, इस दिन करेगा भारत में एंट्री

Realme 12 Pro Max 5G की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। स्मार्टफोन Realme 12 Pro Series 5G का टॉप वेरिएंट होगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 17, 2024, 05:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme 12 Pro Max 5G फोन में 12GB तक रैम मिलेगी।
  • स्मार्टफोन इस महीने के अंत में लॉन्च हो सकता है।
  • इस फोन के साथ सीरीज में दो अन्य हैंडसेट आएंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 12 Pro Max 5G की लॉन्चिंग को Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ के साथ टीज किया गया है। लोकप्रिय टिप्स्टर ने Realme 12 Pro Series के प्रो मैक्स वेरिएंट की जानकारी शेयर की है। साथ ही, उन्होंने एक पोस्टर भी शेयर किया है। इसमें Realme 12 Pro Max 5G की कीमत भी साफ-साफ दिखाई दे रही है। स्मार्टफोन को इस महीने यानी जनवरी, 2024 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। टिप्स्टर द्नारा शेयर किए गए मार्केटिंग मटेरियल पर फोन की कीमत के साथ-साथ खास स्पेसिफिकेशन भी पता चल गए हैं। यह फोन सीरीज का टॉप वेरिएंट होगा। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Realme 12 Pro Series 5G में मिलेगा 120x जूम के साथ पेरीस्कोप लेंस, कंपनी ने किया कन्फर्म

Realme 12 Pro Max 5G Price in india

Yogesh Brar ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। इसमें बताया गया है कि Realme 12 Pro Series में प्रो मैक्स वर्जन भी भारत में लॉन्च किया जाएगा। ट्वीट में Realme 12 Pro Max का मार्केटिंग मटेरियल दिया गया है। इसके अनुसार, Realme 12 Pro Max को दो वेरिएंट में लाया जाएगा। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन की शुरुआती कीमत 33,999 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट को 35,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा।

फोन में मिलेगा यह खास फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो अपकमिंग डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर रन करेगा। इस फोन में 50MP का मेन कैमरा और 64MP का पेरीस्कोप पोट्रेट कैमरा मिलेगा।

लॉन्चिंग की बात करें तो कंपनी ने अभी भारत में इसकी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं है। हालांकि, लीक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सीरीज 29 जनवरी को लॉन्च की जाएगी। इसके अलावा, फोन की अभी अधिक जानकारी सामने नहीं है। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही सीरीज और स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और फीचर्स रिवील कर सकती है।