Published By: Mona Dixit | Published: May 05, 2023, 02:07 PM (IST)
Realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन 10 मई को चीन में लॉन्च होने वाला है। पिछले काफी समय से कंंपनी स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज कर रही है। इतना ही नहीं, चीन में लॉन्च होने से पहले ही रियलमी ने इस अपकमिंग फोन के डिजाइन और खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी कर दिया है। अब कंपनी ने इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग भी कन्फर्म कर दी है। चीन के बाद इसे ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Best 200MP Camara Smartphones: 200MP कैमरा वाले तगड़े स्मार्टफोन, कीमत 30,000 रुपये से कम
Realme Global ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक मिड रेंज स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग को टीज किया है। कंपनी ने अभी ग्लोबल लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। और पढें: Rakshabandhan Gifts: 200MP कैमरे वाले बेस्ट स्मार्टफोन, कम बजट में बनेगा काम
10 मई को चीन में लॉन्च होने के कारण कंपनी ने स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन कन्फर्म कर दिए हैं। ग्लोबल टीजर इमेज में भी यह हिंट दी है कि स्मार्टफोन को 200MP के मेन कैमरे के साथ लाया जा सकता है। फोन के चीनी वेरिएंट में इस फीचर को कन्फर्म कर दिया गया है। इसका मतलब है कि कंपनी ग्लोबल और चीन वेरिएंट में एक जैसा कैमरा सेटअप देने की योजना में है। और पढें: Amazon Deals on 200MP Camera Phones: 200MP कैमरा वाले फोन पर भारी छूट, Vlogging के लिए रहेंगे बेस्ट
साथ ही, इससे यह भी कन्फर्म हो गया कि चीन के साथ-साथ कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में भी लाने के लिए तैयार है।
Step aside as we ZOOM to the head of the class…
64MP, 108MP, __MPTell us in the comments how many megapixels the upcoming #realmeNumberSeries is going to have. pic.twitter.com/B4AuBFc04b
— realme (@realmeglobal) May 4, 2023
इतना ही नहीं, टीजर में कंपनी ने जूम सेंसर की ओर भी इशारा किया है। बता दें कि भारत में 20 हजार रुपये में कम में लॉन्च किए गए Realme 6 Pro में 2x ऑप्टिकल सेंसर मिलता है। अब कंपनी अपकमिंग Realme 11 Pro+ 5G के साथ जूम फीचर को आगे बढ़ा रही है। इससे पहले कंपनी ने मून मोड सपोर्ट को भी टीज किया था। हालांकि, अभी यह नहीं पता है कि इस आने वाले स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा या नहीं।
इसमें बीच में गोल्डन और सिल्वर स्टिचिंग के साथ फॉक्स लेदर बैक है। 200MP के मेन कैमरे के साथ एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल पीछे की तरफ मिलेगा। है। प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है।
इसके अलावा, फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड AMOELD डिस्प्ले दिया गया है। इसमके फ्रंट में सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल कटआउट मिलेगा। स्मार्टफोन Android 13 रन करेगा। Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, फोन में Dimensity 7050 SoC मिल सकता है।