21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme 11 Pro+ 5G की ग्लोबल लॉन्चिंग कन्फर्म, मिल सकता है 200MP कैमरा

चीन के साथ-साथ Realme 11 Pro+ 5G ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्चिंग के लिए तैयार है। हाल में कंपनी ने इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग को टीज किया है।

Published By: Mona Dixit

Published: May 05, 2023, 02:07 PM IST

Story Highlights

  • Realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन 10 मई को लॉन्च होने वाला है।
  • इसके बाद स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा।
  • स्मार्टफोन में 200MP का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।

Realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन 10 मई को चीन में लॉन्च होने वाला है। पिछले काफी समय से कंंपनी स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज कर रही है। इतना ही नहीं, चीन में लॉन्च होने से पहले ही रियलमी ने इस अपकमिंग फोन के डिजाइन और खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी कर दिया है। अब कंपनी ने इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग भी कन्फर्म कर दी है। चीन के बाद इसे ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Realme 11 Pro+ 5G Global Launch

Realme Global ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक मिड रेंज स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग को टीज किया है। कंपनी ने अभी ग्लोबल लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है।

10 मई को चीन में लॉन्च होने के कारण कंपनी ने स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन कन्फर्म कर दिए हैं। ग्लोबल टीजर इमेज में भी यह हिंट दी है कि स्मार्टफोन को 200MP के मेन कैमरे के साथ लाया जा सकता है। फोन के चीनी वेरिएंट में इस फीचर को कन्फर्म कर दिया गया है। इसका मतलब है कि कंपनी ग्लोबल और चीन वेरिएंट में एक जैसा कैमरा सेटअप देने की योजना में है।

साथ ही, इससे यह भी कन्फर्म हो गया कि चीन के साथ-साथ कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में भी लाने के लिए तैयार है।

फोन के स्पेसिफिकेशन

इतना ही नहीं, टीजर में कंपनी ने जूम सेंसर की ओर भी इशारा किया है। बता दें कि भारत में 20 हजार रुपये में कम में लॉन्च किए गए Realme 6 Pro में 2x ऑप्टिकल सेंसर मिलता है। अब कंपनी अपकमिंग Realme 11 Pro+ 5G के साथ जूम फीचर को आगे बढ़ा रही है। इससे पहले कंपनी ने मून मोड सपोर्ट को भी टीज किया था। हालांकि, अभी यह नहीं पता है कि इस आने वाले स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा या नहीं।

इसमें बीच में गोल्डन और सिल्वर स्टिचिंग के साथ फॉक्स लेदर बैक है। 200MP के मेन कैमरे के साथ एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल पीछे की तरफ मिलेगा। है। प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है।

TRENDING NOW

इसके अलावा, फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड AMOELD डिस्प्ले दिया गया है। इसमके फ्रंट में सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल कटआउट मिलेगा। स्मार्टफोन Android 13 रन करेगा। Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, फोन में Dimensity 7050 SoC मिल सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language