Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 09, 2025, 06:53 PM (IST)
POCO X7 सीरीज फाइनली भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने सीरीज के तहत POCO X7 और POCO X7 Pro फोन को लॉन्च किया है। ये फोन POCO X6 सीरीज के ही अपग्रेड वर्जन हैं। फीचर्स की बात करें, तो पोको एक्स7 फोन MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर से लैस है, वहीं प्रो मॉडल MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में 50MP का कैमरा मौजूद है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग वाले POCO M6 Plus 5G पर 499 रुपये देकर लाएं घर, Amazon का Offer
POCO X7 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 199,999 रुपये है। वहीं, इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। फोन की सेल 14 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। और पढें: 5 Mobile Phones under 10000: OPPO से लेकर POCO तक, ये दमदार स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदें
वहीं, दूसरी ओर POCO X7 Pro फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। फोन की सेल 14 जनवरी 2025 दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। बैंक कार्ड के डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो ICICI बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
फीचर्स की बात करें, तो POCO X7 5G फोन में 6.67 इंच का कर्व्ड AMOLED 3D डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन मौजूद है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर से लैस होगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP Sony LYT600 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP66, IP68, IP69 रेटिंग दी गई है।
POCO X7 5G Pro फोन में 6.73 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में 3000 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर से लैस होगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP Sony LYT600 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 6550mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP66, IP68, IP69 रेटिंग दी गई है।