comscore

Poco X6 Series की आ गई लॉन्च डेट, इस दिन लेगी भारत में एंट्री

Poco X6 Series सीरीज की लॉन्च डेट आ गई है। सीरीज को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा। सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 02, 2024, 11:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Poco X6 Series अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगी।
  • सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन लाएं जाएंगे।
  • सीरीज का पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Poco X6 Series की लॉन्च डेट आ गई है। हाल में सीरीज को लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट किया गया था। साथ ही, कंपनी ने भी इसकी जल्द लॉन्चिंग को टीज किया था। अब लेटेस्ट फ्लिपकार्ट टीजर में सीरीज को लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। सीरीज के तहत कंपनी दो नए स्मार्टफोन Poco X5 और Poco X5 Pro लॉन्च करेगी। इन फोन्स को लॉन्चिंग से पहले कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है। स्मार्टफोन्स के लीक रेंडर्स में डिजाइन का खुलासा भी हो गया है। अब लंबे इंतजार के बाद Flipkart के लेटेस्ट बैनर ने Poco X6 Series की भारतीय लॉन्च डेट रिवील कर दी है। आइये, जानते हैं। news और पढें: POCO X6 सीरीज की पहली सेल आज, मिलेंगे जबरदस्त ऑफर्स

Poco X6 Series Launch in India

Flipkart मोबाइल ऐप पर लाइव हुए Poco X6 Series के नए बैनर के जरिए लॉन्च डिटे अनाउंस की गई है। सीरीज भारत में 11 जनवरी, 2024 को लॉन्च होगी। पोस्टर से यह भी कन्फर्म हो गया है कि सीरीज की बिक्री भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। news और पढें: POCO X6 सीरीज 64MP कैमरा के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

news और पढें: Poco X6 Series शॉपिंग साइट Flipkart पर हुई लिस्ट, लेटेस्ट फीचर्स के साथ जल्द देगी दस्तक

Poco X6 Pro के कन्फर्म फीचर्स

Poco India ने कन्फर्म कर दिया है कि Poco X6 Pro स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा। FCC सर्टिफिकेशन के अनुसार, इस फोन में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया जाएगा। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज से लैस होगा।

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Poco X6 Pro स्मार्टफोन Redmi K70e का रीब्रांड मॉडल होगा, जिसे चीन में लॉन्च किया जा चुका है। बता दें कि Redmi K70e को 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ चीन में लॉन्च किया गया है। भारत में इसे 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जा सकता है।

Poco X6 फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। स्मार्टफोन को 64MP मेन कैमरा और 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP मेक्रो लेंस के साथ आ सकता है। फोन के सटीक स्पेसिफिकेशन और कीमत तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेंगे। सेल डिटेल और ऑफर्स भी लॉन्च के समय ही सामने आएंगे। दोनों स्मार्टफोन्स को कई दमदार फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।