Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 09, 2024, 03:21 PM (IST)
POCO X6 Neo की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। यह स्मार्टफोन अगले सप्ताह भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाला है। इसकी माइक्रो साइट शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर एक्टिव हो गई है। इससे जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे इसके फीचर्स का पता चला है। इससे पहले कंपनी ने पोको एक्स 6 5जी स्मार्टफोन को पेश किया था। और पढें: 108MP कैमरा, 12GB RAM और 5000mAh बैटरी के साथ आया POCO X6 Neo, देखें फर्स्ट लुक
स्मार्टफोन ब्रांड पोको इंडिया के मुताबिक, POCO X6 Neo को 13 मार्च के दिन दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। माइक्रोसाइट देखने से पता चलता है कि डिवाइस में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें LED लाइट के साथ दो बड़े कैमरा लेंस मौजूद हैं। इसके ऐज फ्लैट हैं और सेंटर में पंच-होल कैमरा कटआउट मिलेगा। इसकी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 प्रतिशत है। इसके अलावा, माइक्रोसाइट से फोन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। और पढें: POCO X6 Neo भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग पोको एक्स 6 निओ को हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था। लिस्टिंग से जानकारी मिली कि स्मार्टफोन का कोडनेम ‘Gold’ है। फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही हैंडसेट में 12GB रैम मिल सकती है। वहीं, यह मोबाइल फोन लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
पोको ने अभी तक अपने आने वाले स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। मगर अब तक सामने आए स्पेसिफिकेश को देखकर माना जा सकता है कि डिवाइस की कीमत मिड रेंज में रखी जा सकती है। इसे कई कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
जनवरी 2024 में लॉन्च हुए पोको एक्स 6 5जी की बात करें, तो इसकी कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। यह फोन Android 13 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग वाली 5,100mAh की बैटरी और क्वाकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 का प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
यह मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें प्राइमरी सेंसर 64MP का है। इसके अलावा, सेटअप में 8MP के साथ 2MP का लेंस मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।