Written By Avanish Upadhyay
Published By: Avanish Upadhyay | Published: Jan 12, 2023, 01:41 PM (IST)
Poco जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसका नाम Poco X5 Pro होगा। यह मोबाइल Poco X4 Pro का अपडेट होगा। पोको के इस अपकमिंग मोबाइल को भारतीय सर्टिफिकेशन साइट भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standard-BIS) को देखा गया है। इसके अलावा यह NBTC और EEC सर्टिफिकेशन साइट पर नजर आएगी। यह जानकारी एक लीक्स में सामने आई है। और पढें: Smartphones launching in India next week: Realme 16 Pro सीरीज से लेकर OPPO Reno 15 सीरीज तक, अगले हफ्ते भारत आ रहे ये फोन
Poco X5 Pro को NBTC और EEC पर 2210132G मॉडल नंबर के साथ आई है, जबकि भारतीय मानक ब्यूरो पर यह 22101320I मॉडल नंबर के साथ नजर आई है। NBTC लिस्टिंग के नाम का संकेत मिलता है। पुरानी रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi Note 12 Pro Speed Edition का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जो पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन को जानते हैं। और पढें: Poco M8 5G: भारत में लॉन्च से पहले कन्फर्म हुए ये फीचर्स, डिस्प्ले से लेकर प्रेसेसर तक जानें सब कुछ
Poco X5 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसकी खूबियां Redmi Note 12 Pro Speed Edition जैसी हो सकती हैं। इसमें 6.67 इंच का FHD+ OLED स्क्रीन दिया गया है। यह 1080 x 2400 पिक्सल रेजूलेशन के साथ आता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है। और पढें: Upcoming Smartphones in January 2026: POCO M8 5G से लेकर Realme 16 Pro+, नए साल में धमाल मचाने आ रहे ये फोन
इस अपकमिंग मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 778G SoC चिपसेट के साथ 12GB RAM और 256GB storage दी जा सकती है। यह मोबाइल 5000mAh की बैटरी और 67W के फास्ट चार्जर के साथ आएगा। हालांकि अभी तक कंपनी ने अभी इन सभी फीचर्स को कंफर्म नहीं किया है।
Poco X5 Pro में फ्रंट पर 16MP का कैमरा मिलेगा। वहीं, बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का कैमरा मिलेगा। इसमें सेकेंडरी लेंस 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और 2MP का डेप्थ सेंसर है।
रिब्रांडेड वर्जन में कंपनी डिजाइन को काफी आकर्षक बनाने की कोशिश कर रही है, जो लोगों को ध्यान खींचने में सफल हो सकता है। इसमें बेहतर गेमिंग परफोर्मेंस के लिए भी नए फीचर दिए जा सकते हैं।