16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

POCO के दो धाकड़ फोन इस दिन देंगे भारत में दस्तक, OPPO और Vivo को मिलेगी टक्कर

POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G की लॉन्च डेट का ऐलान हो चुका है। इन दोनों से फोन से इस महीने पर्दा उठने वाला है। दोनों में एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 04, 2024, 09:36 AM IST

POCO M6 5G (9)

POCO इस महीने भारत में दो धाकड़ स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। ये डिवाइस POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G हैं। दोनों की लॉन्च डेट रिवील कर दी गई है और दोनों को शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट किया गया है। सबसे पहले पोको एम7 प्रो की बात करें, तो इसमें 2100 निट्स वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा। वहीं, C-सीरीज के सी75 स्मार्टफोन में पावरफुल बैटरी के साथ-साथ 50MP का कैमरा और चिप दी जा सकती हैं।

कब होंगे भारत में लॉन्च

फ्लिपकार्ट पर एक्टिव माइक्रो साइट के मुताबिक, POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G को 17 दिसंबर, 2024 को लॉन्च किया जाएगा। इन फोन्स की कीमत बजट रेंज में रखी जा सकती है। इनके आने से मार्केट में अन्य ब्रांड के फोन्स को जोरदार टक्कर मिलेगी।

POCO M7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

लिस्टिंग के अनुसार, पोको एम7 प्रो 6.67 इंच के बड़े GOLED FHD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92.02 प्रतिशत है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगाया गया है।इसको HDR10+ का सपोर्ट मिला है, जिससे बेहतर पिक्चर क्वालिटी देखने को मिलेगी। इसके अलावा, फोन के अन्य फीचर्स से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन लीक्स की मानें, तो अपकमिंग हैंडसेट में MediaTek का प्रोसेसर और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। डिवाइस में 50MP का कैमरा और बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है।

POCO C75 5G के ऐसे हैं फीचर्स

हाल ही में आई लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग पोको सी75 में 6.88 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज और वर्चुअल रैम के साथ Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।

TRENDING NOW

इतना ही नहीं फोटो क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलेगा। वहीं, यह मोबाइल 5,160mAh की बैटरी और Android 14 से लैस होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language