Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 22, 2025, 01:26 PM (IST)
Poco कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में नई स्मार्टफोन सीरीज लेकर आने वाली है। कंपनी ने लेटेस्ट टीजर वीडियो शेयर करके नई सीरीज की लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है, जो कि POCO M Series होने वाली है। पुराने मॉडल को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह POCO M8 Series होने वाली है। कंपनी इस सीरीज के तहत दो फोन POCO M8 और POCO M8 Pro लेकर आ सकती है। फिलहाल इस संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। और पढें: POCO M8 और POCO M8 Pro फोन 30,000 से कम में दे सकते हैं दस्तक, फीचर्स-रेंडर्स हुए लीक
POCO India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए लेटेस्ट नई सीरीज की लॉन्चिंग कंफर्म की है। यह POCO M Series होने वाली है। M सीरीज के तहत कंपनी मार्केट में POCO M8 Series को पेश कर सकती है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने फिलहाल सीरीज के तहत आने वाले मॉडल्स से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।
हालांकि, पिछली कई लीक्स को मद्देनजर रखें तो पोको एम8 सीरीज मार्केट में दस्तक दे सकती है। यह सीरीज Redmi Note 15 सीरीज का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। पोके के फोन के डिजाइन भी हाल ही में ऑनलाइन लीक हुए थे। लीक रेंडर्स की मानें, तो POCO M8 फोन ब्लैक, ब्लू व डुअल टोन सिल्वर कलर ऑप्शन में दस्तक दे सकता है। वहीं, फोन के बैक पैनल पर वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल मौजूद होगा, जिसमें कैमरा सेंसर्स को जगह दी जाएगी।
फोन के फीचर्स भी ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक की मानें, तो यह फोन 6.77 इंच डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। साथ ही फोन Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिल सकता है। वहीं, फोन की बैटरी 5520mAh की हो सकती है।
प्रो मॉडल की बात करें, तो इस फोन में 6.83 इंच OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का भी रिफ्रेश रेट 120Hz का हो सकता है। वहीं, इस फोन में Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा, यह फोन 6500mAh जंबो बैटरी के साथ आ सकता है। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद हो सकती है।