Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 20, 2025, 09:10 AM (IST)
Phones launching this week in India: अप्रैल का महीना स्मार्टफोन लॉन्च के लिए काफी व्यस्त गया है। इस महीने हर हफ्ते विभिन्न स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने नए-नए स्मार्टफोन्स को भारतीय मार्केट में पेश किया है। ठीक इसी तरह आने वाले हफ्ते में भी कई स्मार्टफोन्स भारत में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। यहां देखें इस हफ्ते भारत में कौन-कौन से फोन लॉन्च होने वाले हैं। और पढें: 50MP कैमरा और 5800mAh बैटरी वाला OPPO A5 Pro 5G आपके बजट में होगा फिट, 988 रुपये महीना देकर ले आएं घर
OPPO K13 5G फोन 21 अप्रैल को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा। फोन को कंपनी 20 हजार से कम की कीमत में पेश कर सकती है। इस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी 7000mAh बैटरी होगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलेगी। इसके साथ फोन में Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसके साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा व 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया जाएगा। और पढें: AMOLED डिस्प्ले, 90W फ्लैश चार्ज और 32MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo फोन पर गजब डील, 1084 रुपये प्रति माह पर होगा आपका
Vivo T4 5G फोन भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च होगा। इस फीचर में Qualcomm Snapdragon 7s Gen प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके साथ फोन में डुअल रियरै कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा व 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी के लिए 32MP कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 7300mAh की होगी, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
OPPO A5 Pro 5G स्मार्टफोन 24 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने वाला है। यह फोन IP69 all-round waterproofing खूबी के साथ आएगा। फोन की बैटरी 5800mAh की होगी, जिसके साथ आपको 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
Realme 14T 5G फोन भारत में 25 अप्रैल को लॉन्च होगा। इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा व 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी के लिए 16MP की कैमरा मिलेगा। इसकी बैटरी 6000mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।