23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone SE 4 की कीमत हुई लीक, Apple का सबसे सस्ता फोन देगा बड़ा झटका!

IPhone SE 4 कंपनी का नया किफायती मॉडल हो सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन की कीमत लीक हो गई है, जिसे जानकर Apple लवर्स को झटका लगने वाला है।

Published By: Manisha

Published: Dec 31, 2024, 04:42 PM IST

Apple iPhone SE 4

iPhone SE 4 पिछले काफी समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस फोन की कीमत की जानकारी प्राप्त हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, SE लाइनअप Apple का एक बजट-फ्रेंडली लाइनअप है, जिसमें कंपनी किफायती मॉडल्स लॉन्च करती है। आखिरी बार कंपनी ने साल 2022 में iPhone SE 3 को लॉन्च किया था। दो साल के लंबे इंतजार के बाद अब फाइनली कंपनी इसका नया मॉडल मार्केट में पेश कर सकती है। यहां जानें इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

iPhone SE 4 Price

जैसे कि हमने बताया लेटेस्ट रिपोर्ट में iPhone SE 4 की कीमत ऑनलाइन लीक हुई है। कोरियन पब्लिकेशन Naver के मुताबिक, iPhone SE 4 फोन की कीमत $540 (लगभग 47000 रुपये) हो सकती है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि भारत में यह फोन 50,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है, जो कि पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल की तुलना में लगभग 7000 रुपये ज्यादा है। iPhone SE 3 की बात करें, तो इस फोन को साल 2022 में कंपनी ने 43,900 रुपये में लॉन्च किया था।

iPhone SE 4 Upgrades

रिपोर्ट्स की मानें, तो लगभग 2 साल बाद कंपनी नए SE मॉडल को कई नए अपग्रेड्स के साथ पेश करेगी। इन्हीं अपग्रेड्स की वजह से कंपनी फोन को ज्यादा दाम में पेश कर सकती है। इन अपग्रेड्स में USB-C सपोर्ट, Apple Intelligence फीचर, फेस आईडी आदि शामिल हो सकते हैं।

TRENDING NOW

iPhone SE 4: Specs and features (rumoured)

iPhone SE 4 के लीक फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में iPhone 8 जैसा डिजाइन मिल सकता है। इसके अलावा, फोन में 6.06 इंच का OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, फोन A18 चिप से लैस हो सकता है। इसमें 8GB RAM मिल सकता है, जो कि पिछले साल 4GB RAM तक सीमित था। इसके अलावा, फोन की स्टोरेज 128GB हो सकती है। फोटोग्राफी के लिए 48MP का कैमरा मिल सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language