Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 26, 2025, 10:15 AM (IST)
OPPO Reno 14 Series ग्लोबल मार्केट में आ चुकी है। इस लाइनअप के OPPO Reno 14 और Reno 14 Pro 5G फोन को खूब पसंद किया गया है। अब खबर है कि कंपनी इस सीरीज में एक और डिवाइस जोड़ने की तैयारी में लगी है। यह OPPO Reno 14 FS है। इसका प्रोसेसर रिवील हो गया है। इसके साथ कैमरा, रैम और स्टोरेज से संबंधित जानकारी भी ऑनलाइन लीक हो गई है। और पढें: 50MP कैमरे और 7000mAh बैटरी वाले OPPO F31 5G पर सुपर ऑफर, 1500 तक का मिलेगा Cashback
GSMArena की एक रिपोर्ट में बताया गया कि स्मार्टफोन मेकर OPPO इस वक्त OPPO Reno 14 FS पर काम कर रहा है। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट मिल सकती है। और पढें: OPPO Reno 15 और Reno 15 Pro के सभी स्पेसिफिकेशन लीक, जानिए यहां
फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें पहला 50MP का Sony IMX882 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद होगा। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।
फोन के डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 6.57 इंच की AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है।
ओप्पो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं। इसका वजन 181 ग्राम और डायमेंशन 158.16 x 74.9 x 7.7 mm होगी।
हालियां लीक्स में दावा किया गया कि स्मार्टफोन को अगस्त के अंत या फिर सितंबर की शुरुआत में ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत भी मिड रेंज में रखी जाने की उम्मीद है, लेकिन कंपनी ने फिलहाल अपकमिंग डिवाइस की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई डिटेल नहीं दी है।
ओप्पो रेनो 14 एफएस के अलावा स्मार्टफोन ब्रांड Oppo K13 Turbo को भारत में लॉन्च करने वाला है। लीक्स की मानें, तो अपकमिंग फोन में 6.80 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में Android 15 बेस्ड ColorOS 15.0 और 512GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। इसके आने से बाजार में वीवो और रियलमी जैसी कंपनियों के फोन्स को कड़ी चुनौती मिलेगी।