comscore

OPPO Reno 15 के स्पेसिफिकेशन लीक, 1TB स्टोरेज के साथ मिलेगी 6200mAh बैटरी!

OPPO Reno 15 अगले सप्ताह लॉन्च होने वाला है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले डिवाइस को China Telecom पर देखा गया है, जहां से इसके सभी स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 11, 2025, 12:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OPPO Reno 15 Series की लॉन्चिंग की घोषणा हो चुकी है। इस लाइनअप की लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी गई है, जिसमें दो स्मार्टफोन OPPO Reno 15 और OPPO Reno 15 Pro आने वाले हैं। इन दोनों की कीमत से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। अब सीरीज के बेस मॉडल यानी OPPO Reno 15 को China Telecom पर स्पॉट किया गया है। यहां से फोन के फीचर्स रिवील हुए हैं। आइए जानते हैं… news और पढें: Cooling Fan और 7000mAh बैटरी वाले OPPO K13 Turbo Pro की कीमत में आई 3000 की गिरावट, हाथ न जाने दें Crazy Deal

OPPO Reno 15 Specifications (Expected)

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, OPPO Reno 15 फोन चाइना टेलीकॉम साइट पर लिस्ट है। इस फोन का मॉडल नंबर PLW110 है। इस डिवाइस को 6.32 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ लाया जाने वाला है। इसका रेजलूशन 2640 x 1216 पिक्सल होगा। news और पढें: 7000mAh Battery, 12GB RAM व 256GB स्टोरेज वाले OPPO F31 Pro Plus पर 3500 का Discount, Offer न करें Miss

बेहतर परफॉर्म करने के लिए अपकमिंग फोन में MediaTek Dimensity MT6899 चिप दी जा सकती है, जो Dimensity 8400 या फिर 8450 हो सकती है। इस बार फोन में 1TB तक स्टोरेज और 16GB तक रैम मिलने की संभावना है।

OS और Camera

यह स्मार्टफोन Android 16 पर आधारित ColorOS 16 पर काम करेगा। फोटो के लिए मोबाइल फोन में 200MP कैमरे के साथ-साथ 50MP का प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिल सकता है।

Battery

OPPO Reno 15 6200mAh की बैटरी से लैस हो सकता है। इसको 80 वॉट वायर फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग दी जा सकती है। इसका साइज 151.21 x 72.42 x 7.99mm और वजन 187 ग्राम के आसपास हो सकता है। वहीं, यह Aurora Blue, Starlight Bow, Canele Brown और Star Pink जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

कितनी होगी कीमत ?

ओप्पो रेनो 15 की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रेनो 15 की कीमत 50 से 55 हजार के बीच रखी जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।