Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 06, 2025, 04:30 PM (IST)
OPPO ने तमाम लीक्स को दरकिनार कर आखिरकार OPPO Reno 15 Series की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस स्मार्टफोन सीरीज को इस महीने के मध्य में पेश किया जाना है। इस लाइनअप में OPPO Reno 15 और Reno 15 Pro देखने को मिल सकते हैं। इनमें OLED डिस्प्ले मिल सकता है। स्मूथ वर्किंग के लिए MediaTek की चिपसेट के साथ 16 जीबी तक रैम दी जा सकती है। इसके अलावा, हैंडसेट्स में पावरपैक्ड बैटरी भी मिलने की संभावना है। और पढें: Oppo Reno 15 Pro Mini: भारत में जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo पर पोस्टर जारी कर Oppo Reno 15 Series की लॉन्च डेट की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार, स्मार्टफोन सीरीज से 17 नवंबर को 7 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) पर्दा उठाया जाएगा। इस लाइनअप के कार्यक्रम को आधिकारिक यूटयूब चैनल पर देखा जा सकेगा। और पढें: Year Ender 2025: Realme से लेकर Poco तक इस साल लॉन्च हुए ये 7000mAh बैटरी वाले फोन, जानें कीमत
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओप्पो रेनो 15 में 6.59 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस लाइनअप के प्रो मॉडल यानी OPPO Reno 15 Pro में 6.78 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। इन दोनों का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इनमें पावर के लिए MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट दी जा सकती है। इनमें 16 जीबी तक रैम मिलने की संभावना है। और पढें: Oppo Reno 15c फोन 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, यहां जानें फीचर्स
रेनो 15 और रेनो 15 प्रो में 200MP का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 50 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप लेंस मिलने की उम्मीद है, जबकि इन फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
ओप्पो रेनो 15 सीरीज के स्मार्टफोन ColorOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे, जो Android 16 पर आधारित है। इस लाइनअप के प्रो मॉडल में 6300mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80 वॉट वायर फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग से लैस होगी। हालांकि, बेस मॉडल में मिलने वाली बैटरी का पता नहीं चला है। वहीं, सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन्स में वाई-फाई, डुअल सिम स्लॉट, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी दिए जाएंगे।