comscore

OPPO Reno 15 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन देगी भारतीय बाजार में दस्तक

OPPO Reno 15 Series की लॉन्च डेट आ गई है। इस सीरीज में आने वाले OPPO Reno 15 और OPPO Reno 15 Pro 5G को अगले हफ्ते बाजार में उतारा जाएगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 02, 2026, 01:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OPPO ने तमाम टीजर रिलीज करने के बाद आखिरकार OPPO Reno 15 Series की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस सीरीज के माध्यम से OPPO Reno 15 और OPPO Reno 15 Pro 5G को अगले सप्ताह भारतीय बाजार में उतारा जाना है। इन्हें OPPO Reno 14 व OPPO Reno 14 Pro के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लाया जा रहा है। इनमें एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे। news और पढें: OPPO F31 Pro Plus फोन पर 3500 रुपये का Discount, खरीदने का है Best Time

OPPO Reno 15 Series Launch Date

ओप्पो के मुताबिक, OPPO Reno 15 Series को भारत में 8 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाएगा। इसके तहत रेनो 15 और रेनो 15 प्रो से पर्दा उठाया जाएगा। इसके आने से बाजार में वीवो, शाओमी और सैमसंग जैसी कंपनियों को जोरदार टक्कर मिलेगी। news और पढें: OnePlus 16: कैमरा को लेकर बड़ी लीक आई सामने, 200MP सेंसर के साथ मच सकता है तहलका

OPPO Reno 15

ओप्पो रेनो 15 में 6.32 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और रेजलूशन 2640 × 1216 पिक्सल है। इस पर Crystal Shield Glass लगा है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में Dimensity 8450 प्रोसेसर और 1TB स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 200MP का रेयर और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 80 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6200mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।

OPPO Reno15 Pro

ओप्पो रेनो 15 प्रो Android 16 बेस्ड ColorOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 3600 निट्स है। इसमें Dimensity 8450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 1TB स्टोरेज और Mali-G720 MC7 GPU दिया गया है।

फोटो खींचने के लिए रेनो 15 प्रो में 200MP का प्राइमरी, 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 50MP का पेरिस्कोप लेंस दिया गया है। इसके कैमरे से 4के वीडियो शूट की जा सकती है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है।

इस मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन दिया गया है। इस फोन की बैटरी 6500mAh की है। इसको 80 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग मिली है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।