comscore

OPPO Reno 15 की रैम और प्रोसेसर हुआ रिवील, लॉन्च से पहले यहां हुआ लिस्ट

OPPO Reno 15 से जुड़ी बड़ी डिटेल सामने आई है। रिपोर्ट में फोन को गीकबेंच पर मौजूद होने की बात कही गई है। इससे अपकमिंग स्मार्टफोन में मिलने वाले प्रोसेसर और रैम की जानकारी मिली है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 04, 2025, 10:26 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OPPO ने इस साल जुलाई में अपनी पॉपुलर सीरीज OPPO Reno 14 को भारतीय बाजार में उतारा था। अब कंपनी इस लाइनअप के अपग्रेडेड वर्जन यानी OPPO Reno 15 को लाने की तैयारी में लगी हुई है। इस ही बीच अपकमिंग सीरीज के बेस मॉडल OPPO Reno 15 को पॉपुलर बैंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है, जहां से डिवाइस के कोर टेस्ट स्कोर रिवील हुए हैं। साथ ही, प्रोसेसर, रैम और एंड्रॉइड वर्जन का पता चला है। news और पढें: Infinix लेकर आ रहा नया स्मार्टफोन, 8GB रैम के साथ मिलेगा Snapdragon प्रोसेसर!

जीएसएम एरिना की रिपोर्ट में बताया गया कि OPPO Reno 15 स्मार्टफोन को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि डिवाइस का मॉडल नंबर OPPO PLV 110 है। इस फोन को सिंगल-कोर में 1,668 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 6,274 प्वाइंट मिले हैं। news और पढें: OPPO Reno 15 और Reno 15 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन लीक, 200MP कैमरे के साथ देंगे दस्तक!

अब प्रोसेसर और रैम की बात करें, तो यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 16 जीबी रैम मिलेगी। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 16 बेस्ड ColorOS 16 पर काम करेगा। इसके अलावा लिस्टिंग से फोन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: Oppo ला रहा 200MP कैमरे वाला तगड़ा फोन, मिलेगी Vivo-Samsung को टक्कर

ऐसे हो सकते हैं अन्य स्पेसिफिकेशन

पुरानी लीक्स और रिपोर्ट्स के अनुसार, ओप्पो रेनो 15 में 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इसमें फोटो क्लिक करने के लिए 200MP का रियर और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन में 100 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस 6,600mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन दिया जा सकता है। साथ ही, फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी दिए जा सकते हैं।

कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत ?

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अभी तक रेनो 15 की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस सीरीज को नवंबर के अंत या फिर दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत भी प्रीमियम रेंज में रखी जाने की संभावना है।