
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 25, 2025, 03:56 PM (IST)
Oppo Reno 14 5G Diwali Edition स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह ओप्पो रेनो 14 का ही फेस्टिवल इंस्पायर्ड फोन है, जिसके रियर पैनल पर मंडाला आर्ट डिजाइन दिया गया है। यह GlowShift टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है, जो कि यूजर की बॉडी टेम्परेचर की वजह से ब्लैक से गोल्ड कलर में बदल जाता है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में ओप्पो रेनो 14 5जी के फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: 7000mAh बैटरी और Dimensity 7300 वाले OPPO फोन पर Flipkart का जंबो ऑफर, मिल रहा 2900 का Discount
कंपनी ने Oppo Reno 14 5G Diwali Edition को 39,999 रुपये में लॉन्च की है, जिसमें फोन का 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल पेश किया है। हालांकि, फेस्टिवल ऑफर के तहत फोन 36,999 रुपये में मिलेगा। इस फोन को आप कंपनी की साइट व Flipkart-Amazon से खरीद सकेंगे। और पढें: OPPO Pad 5 लॉन्च से पहले गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, 12GB रैम और Android 16 के साथ मारेगा एंट्री
Every detail tells a story. ✨🪔 The OPPO Reno14 5G Diwali Edition beautifully celebrates culture with Industry’s First Heat-Sensitive Color-Changing Technology for India. Get yours today!#OPPOIndia #PayZeroWorryZero #OPPOIndiaFestiveOffers #ShineBrighter #TumJagmagao pic.twitter.com/SrUVwGLCXc
— OPPO India (@OPPOIndia) September 25, 2025
फीचर्स की बात करें, तो Oppo Reno 14 5G Diwali Edition फोन में 6.59 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन मिलती है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गय है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ओप्पो फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।