comscore

OPPO Reno 10 सीरीज ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ होगी लॉन्च, टिप्सटर ने किया खुलासा

OPPO Reno 10 सीरीज पिछले कई महीनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस ही बीच टिप्सटर सीरीज से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है। जानने के लिए नीचे खबर में पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 23, 2023, 03:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OPPO Reno 10 सीरीज इस समय लॉन्चिंग को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है।
  • लाइनअप के फोन्स ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ ग्लोबल मार्केट में पेश हो सकते हैं।
  • रेनो 10 सीरीज मई में लॉन्च हो सकती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने इस सप्ताह की शुरुआत में Find X6 फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च किया था। अब कंपनी Reno 10 लाइनअप को ग्लोबल मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है, जो कि ब्रांड की अगली फ्लैगशिप सीरीज होगी। इस ही बीच पॉपुलर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस अपकमिंग सीरीज के फोन से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है। साथ ही, लाइनअप के स्मार्टफोन्स के मॉडल नंबर भी शेयर किए हैं। news और पढें: OPPO A6x के स्पेसिफिकेशन लीक, एचडी स्क्रीन और 6500mAh बैटरी के साथ देगा दस्तक

मिल सकता है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार, टिप्सटर DCS की मानें, तो OPPO Reno 10 सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन्स का मॉडल नंबर PHW110 और PHU110 होगा। लाइनअप के डिवाइस में पंच-होल के साथ कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन्स के बैक पैनल में अंडाकार शेप का कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें तीन कैमरा लेंस होंगे। news और पढें: 7500mAh बैटरी और 200MP कैमरा वाले OPPO फोन पर 11,000 का बड़ा Discount, यहां से लपकें धमाल Deal

इसके अलावा, टिप्सटर ने अगामी सीरीज से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। वहीं, कंपनी ने भी अभी तक रेनो 10 सीरीज की लॉन्चिंग से लेकर फीचर तक के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टिप्सटर डीसीएस ने पिछले साल दिसंबर में एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे OPPO Reno 10 Pro या Reno 10 Pro Plus में से किसी एक को माना जा रहा था। उस समय टिप्सटर ने दावा किया था कि यह डिवाइस 6.74 इंच के OLED पैनल के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 4,700mAh की बैटरी के साथ 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

OPPO Reno 10 के फीचर आए सामने

पिछली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग सीरीज के बेस मॉडल यानी OPPO Reno 10 में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस मोबाइल फोन में 64MP कैमरा के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, डिवाइस में 4,600mAh की बैटरी दी जा सकती है।

कब सीरीज होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत

ओप्पो रेनो 10 सीरीज की ऑफिशियल लॉन्च डेट की अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है। मगर हालियां रिपोर्ट्स और लीक्स में कहा जा रहा है कि इस लाइनअप को मई में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में आने वाले रेनो 10 की शुरुआती कीमत 30 से 35 हजार के बीच होने की उम्मीद है, जबकि OPPO Reno 10 Pro 40 से 45 हजार और OPPO Reno 10 Pro Plus 60 से 65 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा।