comscore

Oppo K13x में मिलेगी 7000mAh की बैटरी! खास फीचर्स लॉन्च से पहले लीक

Oppo K13x के खास स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। कंपनी जल्द Oppo K13 Series लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन आ सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 29, 2025, 10:04 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo K13 Series जल्द लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन्स Oppo K13x, Oppo K13 और Oppo K13 Pro ला सकती है। अभी कंपनी ने इनकी लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन्स खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। फोन्स में मिलने वाले चिपसेट से लेकर बैटरी तक, कई डिटेल सामने आ गई है। आइये, जानते हैं। news और पढें: 50MP कैमरे और 7000mAh बैटरी वाले OPPO F31 5G पर सुपर ऑफर, 1500 तक का मिलेगा Cashback

Oppo K13 Series

लोकप्रिय टिप्स्टर Experience More ने एक पोस्ट करके Oppo K13x, Oppo K13 और Oppo K13 Pro की सारी डिटेल बताई है। लीक में बताया गया है कि Oppo K13x स्मार्टफोन Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, Oppo K13 फोन Dimensity 8400 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसके अलावा, Oppo K13 Pro स्मार्टफोन को कंपनी Snapdragon 8s Gen 4 के साथ पेश करेगी। news और पढें: OPPO Reno 15 और Reno 15 Pro के सभी स्पेसिफिकेशन लीक, जानिए यहां

Oppo K13x के फीचर्स

चीन के TENAA सर्टिफिकेशन ने PLD110 मॉडल नंबर के साथ अप्रूव किया गया था। यह डिवाइस Oppo K13x माना जा रहा है। लिस्टिंग की मानों को फोन में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन 7000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इस फोन में 12GB तक RAM और 512GB स्टोरेज दिया जा सकता है। फोन में सेल्फी के लिए कंपनी 16MP का कैमरा दे सकती है। इसके अलावा, हैंडसेट 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।

इतना ही नहीं, वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में IR blaster दिया जा सकता है। साथ ही, इसे लॉक और अनलॉक करने के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन का साइज 163.21 x 76.13 x 8.45mm और वजन 2028 ग्राम हो सकता है।

Oppo K13 और Oppo K13 Pro के प्रोसेसर के अलावा अभी और कोई खास स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इनकी लॉन्चिंग और फीचर्स की डिटेल कर सकती है।