Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 06, 2025, 12:35 PM (IST)
OPPO K-Series में जल्द नया स्मार्टफोन आने वाला है। यह OPPO K13x 5G है। इसका टीजर रिलीज हो गया है, जिससे पता चला है कि फोन को उन यूजर्स के लिए लाया जा रहा है, जो मजबूत बिल्ड क्वालिटी और परफॉर्मेंस को प्राथमिक्ता देते हैं। हालांकि, इससे फोन में मिलने वाले फीचर्स, लॉन्चिंग या फिर कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। और पढें: OPPO Reno 15 Pro Mini पर सीधे पाएं 6000 का Discount, 200MP कैमरा-6200mAh बैटरी जैसे मिलेंगे धाकड़ फीचर्स
फोरएरिना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अपकमिंग OPPO K13x 5G स्मार्टफोन के टीजर में तगड़ी बिल्ड क्वालिटी पर जोर दिया गया है। इससे माना जा सकता है कि कंपनी ऐसा डिवाइस ला रही है, जो न केवल बेहतर परफॉर्म करेगा बल्कि लंबे समय तक टिका रहेगा। यह यूजर्स की हर जरूरत को पूरा करेगा। और पढें: 6500mAh बैटरी के साथ आया नया फोन, जानें कीमत
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो ओप्पो के13एक्स 5जी स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोटो क्लिक करने के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
संभव है कि अपकमिंग मोबाइल फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसको 45 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाईफाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए जाएंगे।
स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने फिलहाल के13एक्स फोन की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस डिवाइस को जून के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत मिड रेंज में रखी जाने की संभावना है।
OPPO A5x 5G कंपनी का मिड-रेंजर फोन है। इस डिवाइस को मई में लॉन्च किया गया था। यह ग्राहकों के लिए 13,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। अब फीचर्स पर आएं, तो मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिप और 6.67 इंच की HD+ स्क्रीन मिलती है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है।
फास्ट वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसमें Android 15 से लैस Color OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 32MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका वजन 193 ग्राम है।