Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 12, 2025, 01:16 PM (IST)
OPPO K13X 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। यह OPPO K13 सीरीज का लेटेस्ट एडिशन होने वाला है। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस साइट के जरिए फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं। यह फोन डैमेज-प्रूफ 360 बॉडी के साथ आने वाला है। ऊंचाई से गिरने के बाद भी फोन का बाल भी बांका नहीं होगा। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए OPPO K12X 5G फोन का अपग्रेड वर्जन होने वाला है। पुराने फोन को कंपनी ने 15000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया था। आइए जानते हैं ओप्पो के नए फोन से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: 32MP फ्रंट कैमरा और 5500mAh बैटरी वाले Vivo T4 Ultra पर 3000 का Discount, Flipkart का धाकड़ Offer
कंपनी ने OPPO K13X 5G फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव कर दी है। फ्लिपकार्ट साइट के जरिए न केवल फोन की लॉन्चिंग कंफर्म हुई है बल्कि फोन के कई फीचर्स भी सामने आ चुके है। इससे पहले कंपनी ने अपकमिंग ओप्पो फोन को टीज किया था, जो कि अब कंफर्म हो गया है कि यह फोन OPPO K13X 5G होगा। फिलहाल, कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। और पढें: Nothing Phone (3a) Lite की पहली सेल आज, यहां जानिए कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ
फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं। ओप्पो का फोन डैमेज-प्रूफ 360 बॉडी के साथ आने वाला है। यह फोन 5100mAh बैटरी के साथ आने वाला है। इसके साथ कंपनी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देने वाली है।
फोन में सेल के लिए पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो कि कैप्सूल आकार के कैमरा मॉड्यूल में मौजूद है। इन कैमरा सेंसर को सर्कुलर रिंग के अंदर स्थित किया गया है। इसके साथ LED फ्लैश को सेटअप में शामिल किया जा सकता है। कैमरा सेटअप के बगल में AI कैमरा सिस्टम टेक्स्ट देखा जा सकता है। इसके अलावा, फोन में दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जो कि Midnight Violet और Sunset Peach होंगे।