comscore

Oppo K13 Turbo सीरीज 7000mAh जंबो बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Oppo K13 Turbo सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है, जिसमें दो फोन Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro मौजूद हैं। यहां जानें फोन की कीमत, फीचर्स और सेल से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 11, 2025, 12:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo K13 Turbo सीरीज फाइनली भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने सीरीज के तहत दो फोन Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro को पेश किया गया है। डिजाइन की बात करें, तो कंपनी ने सीरीज को Cool Racing Design के साथ पेश किया है। साथ ही फोन में तीन कलर ऑप्शम मिलते हैं, जिसमें Silver Knight, Purple Phantom और Black Maverick शामिल है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में क्रमश: MediaTek Dimensity 8450 और Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए 50MP कैमरा मौजूद है। वहीं, फोन की बैटरी 7000mAh की है। news और पढें: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला CMF Phone 2 Pro फोन 833 रुपये महीने पर होगा आपका, जल्दी लपकें Diwali Deal

Oppo K13 Turbo Series Price in India

कंपनी ने Oppo K13 Turbo को 24,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज का है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं, दूसरी ओर Oppo K13 Turbo Pro के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 34,999 रुपये है। वहीं, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 36,999 रुपये है। फोन में Silver Knight, Purple Phantom और Black Maverick कलर ऑप्शन मिलते हैं। टर्बो फोन की सेल 18 अगस्त दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी। प्रो की सेल 15 अगस्त से Flipkart व कंपनी की साइट पर शुरू होगी। news और पढें: 512GB स्टोरेज, 50MP फ्रंट कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला Vivo फोन हुआ 2500 रुपये सस्ता, यहां मिल रही Diwali डील

Oppo K13 Turbo Series Specifications

Oppo K13 Turbo सीरीज के फीचर्स की बात करें, तो दोनों ही फोन में कंपनी ने 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसका रेजलूशन 1,280 x 2,800 पिक्सल है। कंपनी ने डिस्प्ले में 1600 Nits तक की ब्राइटनेस दी है। इसके अलावा, Oppo K13 Turbo फोन MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, Oppo K13 Turbo Pro में कंपनी ने Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया है। टर्बो में 8GB RAM व 128GB और 256GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, टर्बो प्रो में 8GB RAM और 12GB RAM के ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, फोन की स्टोरेज 256GB की है।

फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, दूसरा कैमरा 2MP का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

साथ ही Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro में 7000mA की जंबो बैटरी मिलती है। इसके साथ कंपनी ने फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। प्रो का डायमेंशन 162.78 × 77.22 mm और भार 208 ग्राम है। वहीं, के13 टर्बो का डायमेंशन 162.78 × 77.22 mm और भार 207 ग्राम है।