comscore

OPPO Find X9s के फीचर्स ऑनलाइन लीक, दमदार कैमरे के साथ मिलेगी 7000mAh की जंबो बैटरी!

OPPO Find X9s कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन है, जिसे फाइंड एक्स 9 सीरीज में जोड़ा जाना है। इस डिवाइस के फीचर सामने आ चुके हैं। इसकी लॉन्च डिटेल भी लीक हो गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 31, 2025, 09:06 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OPPO ने इस साल OPPO Find X9 सीरीज के तहत OPPO Find X9 और OPPO Find X9 Pro 5G को बाजार में उतारा था। इन दोनों में दमदार कैमरा से लेकर पावरपैक्ड चिपसेट तक दी गई है। अब कंपनी इस लाइनअप में नया स्मार्टफोन OPPO Find X9s जोड़ने की तैयारी में लगी है, जिसके स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इस अपकमिंग डिवाइस की लॉन्च टाइमलाइन भी सामने आई है। news और पढें: OPPO F31 Pro Plus फोन पर 3500 रुपये का Discount, खरीदने का है Best Time

ऐसे हो सकते हैं OPPO Find X9s के स्पेसिफिकेशन

टिप्सटर Debayan Roy के अनुसार, ओप्पो फाइंड एक्स 9 एस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रेजलूशन 1.5के और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 9500+ चिपसेट दी जा सकती है। news और पढें: OnePlus 16: कैमरा को लेकर बड़ी लीक आई सामने, 200MP सेंसर के साथ मच सकता है तहलका

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए ओप्पो के अपकमिंग स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 200MP का प्राइमरी, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मौजूद होगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी

इस स्मार्टफोन में बेहतर वर्किंग के लिए 7000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जिसे फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी के साथ-साथ डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जाएंगे।

अन्य डिटेल

इस अपकमिंग स्मार्टफोन को IP69 की रेटिंग मिलेगी। इसमें पर्सनल डेटा सुरक्षित रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा।

कब होगा भारत में लॉन्च ?

ओप्पो फाइंड एक्स 9एस को भारत समेत अन्य देशों में मार्च 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। इस अपकमिंग फोन की कीमत 50 से 55 हजार रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि, स्मार्टफोन मेकर ने अभी तक इस डिवाइस की ऑफिशियल लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

OPPO A6x 5G की डिटेल

अंत में बताते चलें कि ओप्पो ए6 एक्स 5जी को दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपये से शुरू होती है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ 6.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है।

इस स्मार्टफोन में 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6500mAh की बैटरी दी गई है। इसमें फोटो क्लिक करने के लिए 13MP का कैमरा मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है।