Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 21, 2025, 02:38 PM (IST)
OPPO ने इस साल जुलाई में Reno 14 सीरीज को लॉन्च किया था। अब कंपनी नेक्स्ट जेन फ्लैगशिप सीरीज OPPO Find X9 को ग्लोबल बाजार में उतारने की योजना बना रही है। इस लाइनअप में आने वाले OPPO Find X9 Pro के डिस्प्ले, चिप और बैटरी से जुड़ी डिटेल सामने आ चुकी है। इस कड़ी में फोन के कैमरे से जुड़ी जानकारी रिवील हुई है। आइए जानते हैं… और पढें: Oppo Find X9 सीरीज के कलर ऑप्शन हुए लीक, कैमरा डिटेल भी आई सामने
टिप्सटर योगेश ब्रार के अनुसार, OPPO Find X9 Pro को शानदार कैमरे के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन का मेन सेंसर 50MP का Sony’s Lytia LYT-828 होगा। इसके साथ 200MP का टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा। इतना ही नहीं हैंडसेट में 50MP का अल्ट्रा वाइड ISOCELL JN5 लेंस भी मिलेगा। इससे यूजर्स भरपूर रौशनी और कम लाइट में भी बढ़िया फोटो क्लिक कर पाएंगे। और पढें: Oppo Find X9 Pro Hasselblad कैमरा किट के साथ लेगा एंट्री, रिपोर्ट से हुआ खुलासा
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो के अपकमिंग स्मार्टफोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिल सकता है, जो हाई-रेजलूशन का होगा। इससे क्लियर इमेज आएगी।
अन्य मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो फाइंड एक्स 9 प्रो में 6.78 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके बेजल पतले होंगे। इसमें अल्ट्रा-सॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। डिवाइस में MediaTek’s Dimensity 9500 चिपसेट और 512GB तक की स्टोरेज दी जाने की उम्मीद है।
इस स्मार्टफोन को वॉटर प्रूफ बनाने के लिए IP68 और IP69 की रेटिंग भी दी जाएगी। इसके अलावा, हैंडसेट में 7500mAh की बड़ी बैटरी भी मिल सकती है, जिसे 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं, यह फोन Android 16 पर काम करेगा।
OPPO Find X9 Pro की अभी तक ऑफिशियल लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इस फोन को अक्टूबर में सबसे पहले चीन में पेश किया जाएगा। इस हैंडसेट की कीमत 69,999 से 75,999 रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है।