comscore

Oppo Find X9 से जुड़ी अहम डिटेल आई सामने, फाइंड एक्स 8 से होगा हल्का और पतला

Oppo Find X9 से जुड़ा ऑफिशियल अपडेट सामने आया है। कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस पुराने वर्जन से बड़ी बैटरी के साथ आएगा। इसका वजन 210 ग्राम से कम होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 04, 2025, 10:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo अगले महीने यानी अक्टूबर में Find X9 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज की कई रिपोर्ट्स लीक्स हो चुकी हैं। इनसे Oppo Find X9 और Find X9 Pro में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी मिली है। अब कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर Zhou Yibao ने चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो (Weibo) पर ओप्पो फाइंड एक्स 9 से जुड़ी अहम डिटेल साझा की है। news और पढें: Oppo Find X9 Series भारत में अगले महीने होगी लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Oppo के प्रोडक्ट मैनेजर Yibao ने बताया कि Oppo Find X9 में पुराने मॉडल के मुकाबले 1000mAh से ज्यादा की बैटरी दी जाएगी। इसका मतलब है कि अपकमिंग फोन में 6,000mAh तक की बैटरी मिल सकती है। इसकी मोटाई 7.99mm हो सकती है और वजन 210 ग्राम से कम होगा। news और पढें: Upcoming Smartphones in October 2025: AI कैमरा, बड़ी बैटरी और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाले हैं ये स्मार्टफोन

Oppo Find X9 Expected Specification

पुरानी रिपोर्ट्स में कहा गया कि ओप्पो फाइंड एक्स 9 में 6.59 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए अपकमिंग फोन में Dimensity 9500 चिपसेट और 16GB रैम दी जाने की उम्मीद है। यह मोबाइल फोन Android 16 पर आधारित ColorOS 16 पर काम करेगा।

कैसा होगा कैमरा ?

फोटो क्लिक करने के लिए ओप्पो अपने अगले फ्लैगशिप फोन फाइंड एक्स 9 में OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का प्राइमरी, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस दे सकता है। वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलेगा।

कनेक्टिविटी

सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो फाइंड 9 में वाई-फाई, सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम, ब्लूटूथ, एनएससी, ओटीजी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट होगा। सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा।

Oppo K13 Turbo

अंत में आपको बता दें कि स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने Oppo K13 Turbo को पिछले महीने यानी अगस्त में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसके साथ Dimensity 8450 चिप, 256GB स्टोरेज और 8GB तक RAM मिलती है।

इस स्मार्टफोन के रियर में 50MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी सेंसर लगा है। इस हैंडसेट के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस में 7000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसी कनेक्टिविटी मिलती है।