Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 14, 2025, 03:33 PM (IST)
OPPO Find X9 Series ग्लोबल मार्केट में एंट्री ले चुकी है। इस लाइनअप में OPPO Find X9 और OPPO Find X9 Pro आएं हैं। अब इन दोनों स्मार्टफोन को अगले सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाना है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले दोनों अपकमिंग फोन्स की कीमत लीक हो गई है। इनसे पता चला है कि फोन्स प्रीमियम सेगमेंट में आने वाले हैं। इनका मुकाबला बाजार में Samsung और Vivo जैसे ब्रांड के फोन्स से होगा। और पढें: OPPO Find X9 सीरीज 200MP Hasselblad टेलीफोटो सेंसर के साथ मारेगी एंट्री, कैमरा फीचर्स कंफर्म
भारतीय टिप्सटर पारस गुगलानी का दावा है कि OPPO Find X9 Series प्रीमियम सेगमेंट में आने वाली है। फाइंड एक्स 9 की बात करें, तो इस फोन को 12GB+256GB और 16GB+512GB स्टोरेज ऑप्शन में उतारा जा सकता है। इसकी कीमत क्रमश : 74,999 रुपये व 84,999 रुपये होगी। वहीं, सीरीज के टॉप मॉडल यानी OPPO Find X9 Pro सिर्फ सिंगल वेरिएंट में अवेलेबल होगा। इसकी कीमत 99,999 रुपये रखी जाएगी। इस दाम में 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल ही मिलेगा। और पढें: Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानिए यहां
स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो के मुताबिक, ओप्पो फाइंड एक्स 9 सीरीज को 18 नवंबर 2025 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस लाइनअप का लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे से लाइव होगा, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखी जा सकेगी। और पढें: Oppo Find X9 सीरीज भारत में इस दिन होगी लॉन्च, डेट हुई कंफर्म
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ओप्पो फाइंड एक्स 9 को Hasselblad की ब्रांडिंग के साथ भारत में 50MP के सोनी LYT-808 सेंसर, अल्ट्रा-वाइंड एंगल लेंस और टेलीफोटो सेंसर के साथ लाया जाएगा। इससे बेहतर पिक्चर क्लिक की जा सकेगी। इसके अलावा, फोन में फास्ट चार्जिंग से लैस दमदार बैटरी भी मिलेगी।
ओप्पो के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इस हैंडसेट में 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जिससे एचडी वीडियो भी रिकॉर्ड की जा सकेगी। इतना ही नहीं हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग से लैस 7500mAH की बैटरी दी जाने की संभावना है।