Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 08, 2025, 10:30 AM (IST)
Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro को पिछले महीने यानी अक्टूबर में चीन में पेश किया था। इन दोनों स्मार्टफोन को इस माह भारत में लॉन्च किया जाना है। इन फोन को Flipkart पर लिस्ट किया गया है, जहां से प्रमुख फीचर्स रिवील हुए हैं। अब दोनों फ्लैगशिप फोन की कीमत लीक हो गई हैं। इसके साथ स्टोरेज ऑप्शन का भी पता चला है। आइए जानते हैं… और पढें: Oppo Find X9 सीरीज भारत में इस दिन होगी लॉन्च, डेट हुई कंफर्म
GSM Arena ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Oppo Find X9 स्मार्टफोन को 12GB RAM और 256GB स्टोरेज में उतारा जा सकता है। इसकी कीमत 74,999 रुपये होगी। वहीं, इस फोन के प्रो मॉडल यानी OPPO Find X9 Pro की कीमत 99,999 रुपये रखी जाएगी। हालांकि, इस फोन के स्टोरेज वेरिएंट का पता नहीं चला है। और पढें: Oppo Find X9 सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म, 200MP कैमरा के साथ मिलेंगे धाकड़ फीचर्स
Flipkart पर एक्टिव माइक्रो-साइट के अनुसार, OPPO Find X9 फोन AI फीचर्स के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए 120X टेलीस्कोपिक जूम दिया जाएगा। इससे 4के वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकेगी। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर और 7025mAh की बैटरी मिलेगी। यह फोन Android 16 बेस्ड ColorOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। और पढें: Oppo Find X9 और Find X9 Pro दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए कीमत
Oppo Find X9 Pro में Hasselblad ब्रांडिंग वाला कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 200MP का सेंसर और 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। इसमें फोटो एडिट करने के लिए Master Cut भी मिलेगा। इसके अलावा, 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 3600 निट्स है। इसे Dolby Vision भी मिला है।
यह फोन Android 16 बेस्ड ColorOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। इसे MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट के साथ लाया जाएगा। इसमें 80 वॉट फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 7500mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही, हैंडसेट में वेपर चेम्बर कूलिंग सिस्टम और स्प्लेश टच जैसे फीचर भी मिलेंगे।