comscore

Oppo Find X8s फोन के फीचर्स कंफर्म, अप्रैल में देगा बाजार में दस्तक

Oppo Find X8s को लॉन्च होने में अभी समय है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही फोन के कुछ फीचर रिवील कर दिए गए हैं। आइए नीचे जानते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 26, 2025, 06:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Find X8s को अप्रैल में लॉन्च किया जाना है। इस स्मार्टफोन को Oppo Find X8 Ultra और Find X8s+ के साथ लाया जाएगा। इसके कई स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। अब कंपनी ने टीजर जारी कर कई फीचर कंफर्म कर दिए गए हैं। हालांकि, अभी तक फोन की प्राइसिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। news और पढें: Oppo Find X8s का डिजाइन लीक, होगा iPhone 16 Pro से पतला और हल्का

Oppo Find X8s में मिलेगा नया बटन

गैजेट 360 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ओप्पो ने Oppo Find X8s के टीजर को वीबो पर साझा किया है। इसे देखने पर पता चलता है कि अपकमिंग स्मार्टफोन 6.3 इंच के डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। इसके बेजल पतले होंगे और फ्रंट में पंच-होल कटआउट मिलेगा।

अन्य टीजर को देखने से पता चला कि डिवाइस के राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन मिलेगा, जबकि लेफ्ट में नया बटन मौजूद होगा, जो अलर्ट स्लाइडर को रिप्लेस करेगा। माना जा रहा है कि यह एक्शन बटन की तरह काम करेगा।

ऐसे हो सकते हैं फोन के फीचर्स

पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो ओप्पो फाइंड एक्स 8एस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9400+ चिप दी जा सकती है। हैंडसेट में 50MP का कैमरा मिल सकता है। इसकी बैटरी 5700mAh की होगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसको IP69 की रेटिंग भी मिलेगी। डेटा सिक्योर रखने के लिए ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।

Oppo Find X8 की डिटेल

स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने साल 2024 में ओप्पो फाइंड एक्स 8 को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मूथ वर्किंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दी गई है। इसमें 32MP सेल्फी कैमरे के साथ 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5630mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसमें Photo Remaster जैसे AI फीचर्स मिलते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 62,999 रुपये है।