comscore

Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 11, 2025, 06:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन लंबे इंतजार के बाद आज लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के दो अन्य स्मार्टफोन Oppo Find X8 और Find X8 Pro पहले ही पेश किए जाएंगे। सीरीज के प्रीमियम फोन को भी अब लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में डुअल पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 120x डिजिटल जूम जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन की कीमत और सारे फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Oppo Find X9 Pro और Find X9 Launched: दमदार कैमरा और शानदार परफॉर्मेंस के साथ आया ये फ्लैगशिप फोन

Oppo Find X8 Ultra Price

Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन को अभी चीन में ही पेश किया गया है। इसे RMB 6,499 (लगभग 76,500 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह इसके 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। कंपनी ने स्मार्टफोन का एक ओर वेरिएंट सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आता है। स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें Starry Black, Moonlight White और Morning Light शामिल है। फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इसकी सेल 16 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। news और पढें: 50MP कैमरे और 7000mAh बैटरी वाले OPPO F31 5G पर सुपर ऑफर, 1500 तक का मिलेगा Cashback

इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें फोन में 6.82 इंच का QHD+ Pro-XDR AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1600 nits है। फोन Dolby Vision और HDR सपोर्ट के साथ आता है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 16GB RAM के साथ 1TB स्टोरेज मिलता है। फोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर रन करता है। इसमें कई AI फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Tidal engine, AI one-key, DeepSeek इंटीग्रेशन शामिल है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल, 50MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 6100mAh की बैटरी दी गई है। फोन 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन में IP69 रेटिंग मिलती है।