
OPPO Find X8 सीरीज फाइनली लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन OPPO Find X8 और OPPO Find X8 Pro को लॉन्च किया है। फीचर्स की बात करें, तो ये दोनों ही फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस हैं। ये फोन Android 15-बेस्ड ColorOS 15 पर काम करते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
फीचर्स की बात करें, तो OPPO Find X8 फोन में 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, डिस्प्ले में 4500 nits की ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही फोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP Hasselblad पोट्रेट सेंसर और 50MP का ही अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5,630mAh की है, जिसके साथ आपको 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
प्रो मॉडल की बात करें, तो इस फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। यह फोन भी MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP Hasselblad पोट्रेट सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर 6x जूम के साथ मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5,910mAh की है।
ओप्पो की इस सीरीज को चीन में लॉन्च किया गया है। OPPO Find X8 को कंपनी ने CNY 4,199 (लगभग 49,615 रुपये) की कीमत में पेश किया है। यह दाम फोन के 12GB RAM व 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है। वहीं, प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत CNY 5,299 (लगभग 62,613 रुपये) है। इस फोन में आपको ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, फाइंड एक्स8 सीरीज में पिंक कलर ऑप्शन पेश किया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language