Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 29, 2023, 08:41 PM (IST)
OPPO पिछले कई महीनों से अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस OPPO Find X6 पर काम कर रहा है। इस अगामी स्मार्टफोन से जुड़ी कई लीक्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे स्पेसिफिकेशन का पता चला है। अब फाइंड एक्स 6 की इमेज लीक हुई हैं। इन तस्वीरों में फोन के बैक पैनल में मौजूद कैमरा को देखा जा सकता है। हालांकि, इन फोटोज से स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है। और पढें: 7500mAh बैटरी और 200MP कैमरा वाले OPPO फोन पर 11,000 का बड़ा Discount, यहां से लपकें धमाल Deal
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने अपकमिंग OPPO Find X6 की तीन इमेज लीक हैं। दो तस्वीरों में फोन के रियर पैनल में चौकोर शेप का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है, जबकि एक रेंडर को देखने से पता चलता है कि डिवाइस के बैक पैनल में गोल शेप का कैमरा सेटअप मौजूद है। और पढें: Oppo Find X9 Pro को 11,000 रुपये सस्ता खरीदने का मौका, मिलेंगे 200MP कैमरा और 7500mAh बैटरी जैसे फीचर्स
लीक इमेज के अलावा टिप्सटर ने फोन की थिकनेस और कैमरा डिटेल भी रिवील की है। टिप्सटर के मुताबिक, फोन की मोटाई 9.2mm होगी और इसमें 50MP का Sony 1/1.56 पेरिस्कोप लेंस दिया जा सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले भी फाइंड एक्स 6 फोन की कई इमेज लीक हो चुकी हैं। इन तस्वीरों को देखने से पता चला था कि फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा और इसके टॉप में पंच-होल कटआउट होगा।
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो OPPO Find X6 में MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
इसके अलावा डिवाइस में 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वहीं, यह फोन Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
ओप्पो ने अभी तक Find X6 की लॉन्च टाइमलाइन, कीमत या फीचर से संबंधित किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि फोन को फरवरी के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में हो सकती है और इसका मुकाबला शाओमी, सैमसंग जैसी कंपनियों के डिवाइसेज से होगा।
स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने पिछले साल फरवरी में OPPO Find X5 को लॉन्च किया था। अब स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो 6.5 इंच के AMOLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में Snapdragon 888 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 80W SuperVooc और 30W AIRVOOC चार्जिग सपोर्ट वाली 4,800mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।