28 Jul, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Oppo Find N3 Flip फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo Find N3 Flip India launch: ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन भारत में Samsung व Tecno फ्लिप फोन को टक्कर देगा। जानें फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Published By: Manisha

Published: Oct 12, 2023, 07:27 PM IST

Oppo Find N3 Flip

Story Highlights

  • Oppo Find N3 Flip भारत में हुआ लॉन्च
  • फोन की सेल Flipkart पर होगी उपलब्ध
  • फोन में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है

Oppo Find N3 Flip India launch: ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का दूसरा फ्लिप स्मार्टफोन है। इससे पहले Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा चुका है। फाइंड एन3 फ्लिप इसका ही अपग्रेड वर्जन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 6.8 इंच का FHD+ मेन डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, इसका कवर डिस्प्ले 3.26 इंच का है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा शामिल है। फोन की बैटरी 4,300mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन की डिटेल।

Oppo Find N3 Flip Price in India and Availability

कंपनी ने Oppo Find N3 Flip फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है। फोन की सेल 22 अक्टूबर शाम 6 बजे से शुरू होगी। इसे आप Flipkart और Oppo India स्टोर के जरिए खरीद सकेंगे। फोन में Cream Gold और Sleek Black कलर ऑप्शन मिलता है।

ऑफर्स की बात करें, तो फोन पर 12000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है। साथ ही 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई भी दी जाएगी। एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 8000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

 

Oppo Find N3 Flip Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ओप्पो के फ्लिप फोन में 6.8 इंच का FHD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1080×2520 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन के बैक पर 3.26 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 382×720 पिक्सल है। डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन दी गई है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP कैमरा शामिल है। फोन की बैटरी 4,300mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेडे फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language