
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 13, 2023, 12:56 PM (IST)
Oppo Find N2 Flip
Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन पिछले महीने 15 फरवरी को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ था। हालांकि, इस वक्त Oppo के इस फ्लिप फोन की भारतीय कीमत रिवील नहीं की गई थी। आज 13 मार्च को फाइनली कंपनी ने इस फोन की भारतीय कीमत से पर्दा उठा दिया है। भारत में ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप फोन को सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी सेल 17 मार्च से शुरू होगी। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता व स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारी। और पढें: 32MP सेल्फी कैमरा वाले Oppo Find N2 Flip पर धांसू ऑफर, मिल रहा 8 हजार का तगड़ा Discount
कंपनी ने OPPO Find N2 Flip को भारत में सिंगल 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इस वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये तय की गई है। यह तो पहले ही रिवील हो गया था कि यह फोन Astral Black और Moonlit Purple दो कलर ऑप्शन में आता है। इस फोन की बिक्री 17 मार्च से शुरू होने जा रही है, जिसे आप Flipkart, Oppo साइट व ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। और पढें: Flipkart Sale: Oppo Find N2 Flip 5G स्मार्टफोन पर जबरदस्त ऑफर, 10 हजार रुपये बचाने का शानदार मौका
Your world is about to flip open in amazement 🤩. Equipped with features you’ve always desired, the performance-packed stunner #OPPOFindN2Flip is here, make it yours for ₹89,999/- 🤑.
Get ready to #SeeMoreInASnap!#BestFlipPhone pic.twitter.com/tDnMYh4qCn— OPPO India (@OPPOIndia) March 13, 2023
ओप्पो के इस फोन में 6.8-इंच full HD+ AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका रेजलूशन 1,080×2,520 पिक्सल है। इसके साथ इस फोन में एक और डिस्प्ले मिलता है, जो कि रियर पैनल पर मौजूद है। यह डिस्प्ले 3.26 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 382×720 पिक्सल है। डिस्प्ले में 1600 nits की ब्राइटनेस भी मिलेगी।
इसके अलावा, यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोल्डेबल डिवाइस Android 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर आधारित Color OS 13 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में Hasselblad डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का Sony IMX 890 प्राइमरी सेंसर और दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में Flexform सेल्फी कंट्रोल गेस्चर भी दिया गया है।
इसके अलावा, डिवाइस में 4300mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी भी मिलती है। फोन का डायमेंशन 166.2 x75.2 x 7.45mm (unfolded) और 85.5 x 75.2 x 16.02mm (folded) है। वहीं, इसका वजन 191 ग्राम है।