
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 18, 2025, 01:21 PM (IST)
OPPO F29 सीरीज 20 मार्च को भारत में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन OPPO F29 और OPPO F29 Pro को भारत में लॉन्च करेगी। इन स्मार्टफोन की सेल Flipkart और Amazon दोनों ही जगह उपलब्ध होगी। लॉन्च से पहले फोन के कुछ फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। यह फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी दी जाएगी, जिसके 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। और पढें: 50MP कैमरे और 6500mAh बैटरी वाला OPPO फोन मात्र 1130 रुपये महीने पर होगा आपका, जल्दी लपकें सुनहरी Deal
उपलब्धता की बात करें, तो OPPO F29 सीरीज को आप Amazon और flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। दोनों ही ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। अमेजन के जरिए OPPO F29 Pro फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। यह फोन दो कलर ऑप्शन Marble White और Granite Black में पेश किया जाएगा। और पढें: IP69 रेटिंग, 6000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाले OPPO के रफ-एंड-टफ फोन पर धमाकेदार Discount, ऑफर आपके लिए ही है
-MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर
-6000mAh की जंबो बैटरी
-80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
-IP66, IP68 और IP69 रेटिंग
फीचर्स की बात करें, तो OPPO F29 Pro फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। पानी से बचाव के लिए फोन में IP66, IP68 और IP69 रेटिंग दी जाएगी। इसके अलावा, यह फोन 360 डिग्री Damage-Proof Armour Body के साथ आता है।
-Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर
-8GB RAM व 256GB स्टोरेज
-6500mAh बैटरी
-45W फास्ट चार्जिंग
-IP66, IP68 और IP69 रेटिंग
ओप्पो की वेबसाइट पर OPPO F29 फोन के भी कई फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। यह फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैकस होने वाला है, जो कि 8GB RAM व 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। इस फोन की बैटरी 6500mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फोन पानी से बचाव के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा।