
Oppo F29 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन OPPO F29 Pro और F29 Pro+ दस्तक दे सकते हैं। फोन की सेल Amazon पर शुरू होगी। इस सीरीज से जुड़ी कई लीक्स सामने आ चुकी है, जिसमें फोन के फीचर्स व कीमत की जानकारी दी गई है। लीक फीचर्स की मानें, तो ओप्पो एफ29 प्रो फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं, प्रो प्लस फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 चिप दी जा सकती है। प्रो मॉडल 6000mAh बैटरी के साथ आ सकता है। वहीं, प्रो प्लस में 6500mAh की बैटरी दी जा सकती है। यहां जानें सीरीज से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए Oppo F29 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज भारत में 20 मार्च दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। इसकी सेल Amazon पर उपलब्ध होगी। अमेजन पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। कंपनी ने रिवील कर दिया है कि यह फोन Military-Grade ड्यूरिबिल्टी फीचर के साथ आ सकता है।
Mark your calendars! Launching on 20th March 2025, at 12 PM – #OPPOF29Series5G, a masterpiece of durability and elegance, designed to stand out and built to last. Are you ready to meet #TheDurableChampion ? pic.twitter.com/VH9fBfXbzk
— OPPO India (@OPPOIndia) March 12, 2025
OPPO F29 Pro और F29 Pro+ फोन के फीचर्स ऑनलाइन हो चुके हैं। लीक फीचर्स की बात करें, तो ओप्पो एफ29 प्रो प्लस फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसमें 8GB RAM + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB+256GB वाले तीन वेरिएंट्स मिल सकते हैं। फोन की बैटरी 6500mAh की होगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। पानी से बचाव के लिए इसमें IP69 रेटिंग मिलेगी।
वहीं, दूसरी ओर OPPO F29 Pro फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसमें दो मॉडल 8GB + 128GB और 8GB + 256GB मिल सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language