
Oppo F29 Series आज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन्स Oppo F29 5G और Oppo F29 Pro 5G पेश किए हैं। दोनों स्मार्टफोन्स को तगड़े फीचर्स के साथ लाया गया है। फोन्स में दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। इन स्मार्टफोन्स की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए की जाएगी। आइये, फोन्स की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानते हैं।
फीचर्स की बात करें तो Oppo F29 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2412*1080 और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.5 प्रतिशत है। फोन में 8GB RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन Samsung S5KJNS सेंसर और 2MP का दूसरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
डिवाइस Android 15 पर बेस्ड Color OS 15 पर रन करता है। इसमें वॉटर और डस्ट से सेफ्टी के लिए IP66/IP68/IP69 रेटिंग दी गई है। फोन में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। हैंडसेट 6500mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें 45W SUPERVOOC चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
प्रो की बात करें तो स्मार्टफोन corning gorilla glass victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आया है। फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसका पीक ब्राइटनेस 1200nits और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग वाली 6000mAh बैटरी दी गई है। ओप्पो के इस फोन में Mediatek dimensity 7300 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का मेन और 2MP का दूसरा सेंसर लगा है।
Oppo F29 5G दो कलर Solid Purple और Glacier Blue में आया है। इसके 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। फोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 25,999 रुपये है।
Oppo F29 Pro 5G की कीमत 27,999 रुपये से शुरू है। यह 8GB RAM +128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 29,999 रुपये में लाया गया है। 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 31,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह दो कलर ऑप्शन Marble White और Granite Black में आया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language