
Oppo F29 Pro 5G की भारत में लॉन्चिंग की चर्चा तेज हो गई है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट आई है। इससे डिवाइस की लॉन्चिंग से लेकर कीमत और फीचर तक की जानकारी मिली है। आइए नीचे लेख में जानते हैं…
गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट में बताया गया कि Oppo F29 Pro 5G को भारत में मार्च के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन बिक्री के लिए ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर में अवेलेबल होगा। इस हैंडसेट की कीमत 25 से 30 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक एफ 29 प्रो की लॉन्चिंग या फिर कीमत से जुड़ा कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि ओप्पो के अपकमिंग स्मार्टफोन में Aluminum Alloy का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे हैंडसेट की बॉडी इतनी मजबूत हो जाएगी कि गिरने पर भी इसको जरा भी नुकसान नहीं पहुंचेगा। साथ ही, इसे IP66/68/69 की रेटिंग भी मिलेगी। इससे यह फोन डस्ट और वॉटर प्रूफ बन जाएगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो कंपनी ओप्पो एफ29 प्रो में क्वाड-कर्व्ड AMOLED FHD+ डिस्प्ले दे सकती है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और साइज 6.7 इंच होगा। पावर के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट, LPDDR4x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज दी जाएगी।
ओप्पो के इस मोबाइल फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। फोटो खींचने के लिए हैंडसेट में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं, यह फोन Android 15 बेस्ड ColorOS 15 पर काम करेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language