comscore

OPPO F27 Pro+ 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट रिवील, Flipkart पर होगी सेल

OPPO F27 Pro+ 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। साथ ही फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। यहां जानें फोन की लॉन्च डेट और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 06, 2024, 01:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OPPO F27 Pro+ 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म
  • फोन में मिलेगी IP69, IP68 और IP66 रेटिंग
  • फोन को बिना केस के कर सकेंगे इस्तेमाल!
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OPPO F27 Pro+ 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। इसके साथ ही कंफर्म हो गया है कि यह फोन खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लिस्ट हो गई है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन का ऑफिशियल लुक और कुछ प्रमुख फीचर्स रिवील हो गए हैं। आइए जानते हैं भारत में कब लॉन्च होगा यह फोन। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

OPPO F27 Pro+ 5G India launch Date

कंपनी ने OPPO F27 Pro+ 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। जैसे कि हमने बताया फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन की लॉन्च डेट रिवील हो गई है। ओप्पो का यह फोन भारत में 13 जून दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इसके अलावा, इस फोन खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा। news और पढें: Oppo Find X9 Pro और Find X9 Launched: दमदार कैमरा और शानदार परफॉर्मेंस के साथ आया ये फ्लैगशिप फोन

OPPO F27 Pro+ 5G की खूबियां

OPPO F27 Pro+ 5G फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट के लिए फोन का ऑफिशियल लुक सामने आ चुका है। फोन दो कलर ऑप्शन Midnight Navy और Dusk Pink में दस्तक देगा। फोन के बैक पर लैदर बैक पैनल दिया जाएगा। वहीं, कैमरा मॉड्यूल के लिए फोन में Cosmos Ring डिजाइन देखने को मिलती है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि ओप्पो का यह फोन केस-फ्री हो सकता है। ग्राहक इस फोन को बिना कवर के भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए यह भी रिवील किया गया है कि यह भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जो कि IP69, IP68 और IP66 रेटिंग के साथ दस्तक देगा। इसमें मिल्ट्री-ग्रेड ड्यूरिबिल्टी व MIL-STD-810H रेटिंग मिलेगी। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया जाएगा।

फिलहाल कंपनी ने OPPO F27 Pro+ 5G फोन से जुड़ी अन्य डिटेल्स रिवील नहीं की है। हालांकि, उम्मीद लगाई जा सकती है कि आने वाले दिनों में फोन के अन्य फीचर्स रिवील कर दिए जाएंगे। इसके अलावा, 13 जून को फोन की कीमत और सेल से जुड़ी डिटेल्स से पर्दा उठा जाएगा।