
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 23, 2025, 08:51 PM (IST)
Oppo A6 Pro 4G गुपचुप तरीके से लॉन्च हो गया है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में कंपनी ने 7000mAh की जंबो बैटरी दी है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग मिलती है। साथ ही फोन में 6.57 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G100 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Oppo Find X9 सीरीज के कलर ऑप्शन हुए लीक, कैमरा डिटेल भी आई सामने
-6.57 इंच का FHD+ डिस्प्ले और पढें: AMOLED स्क्रीन, 5600mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले OPPO Reno 13 5G पर 3000 की छूट, मिल रही लिमिटेड टाइम Deal
-MediaTek Helio G100 प्रोसेसर
-8GB RAM व 128GB स्टोरेज
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-16MP का फ्रंट कैमरा
-7000mAh की जंबो बैटरी/ 80W फास्ट चार्जिंग
फीचर्स की बात करें, तो Oppo A6 Pro 4G में 6.57 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। साथ ही इसमें 1400 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G100 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें कंपी ने 8GB RAM व 128GB स्टोरेज दी है। यह फोन Android 15-बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 7000mAh की है। इसके साथ फोन में 80W फास्ट चार्जिंग दी गई है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP69 रेटिंग मिलती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
कंपनी ने Oppo A6 Pro 4G को फिलहाल वियतनाम में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत VND 8,290,000 (लगभग 27,900 रुपये) से शुरू होती है। इसके अलावा, Coral Pink, Lunar Titanium, Rosewood Red और Stellar Blue कलर ऑप्शन मिलता है।