Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 30, 2025, 08:32 PM (IST)
Oppo A6 5G से पर्दा उठ गया है। यह A-सीरीज का नया स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में मीडियाटेक प्रोसेसर और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। आइए जानते हैं ओप्पो के नए मोबाइल फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल…
Oppo A6 5G में डुअल सिम स्लॉट है। यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। इसमें 6.57 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और टच सैम्पलिंग रेट 240Hz और पिक्सल डेंसिटी 397पीपीआई है। इसकी स्क्रीन की ब्राइटनेस 1400 निट्स और बॉडी रेश्यो 93 प्रतिशत है।
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ओप्पो ए6 5जी में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.4GHz है। इसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। इसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। इसे IP69 की रेटिंग भी दी गई है।
Oppo A6 5G में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है। इसमें 10 एक्स जूम मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिससे आप शानदार सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी लगी है। इसको 80 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए प्रॉक्सिमिटी, एंबियंट लाइट और इलेक्ट्रॉनिक कंपास जैसे सेंसर दिए गए हैं।
इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, सिम कार्ड स्लॉट, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इसका वजन 185 ग्राम है।
Oppo A6 5G स्मार्टफोन की कीमत 1599 चीनी युआन यानी करीब 20,000 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। वहीं, इस फोन के 12GB+256GB स्टोरेज और 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, इन दोनों वेरिएंट की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है।