
Oppo A59 5G Launched: स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने A-सीरीज के नए डिवाइस ओप्पो ए59 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन में बेहतर व्यूइंग के लिए एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें MediaTek चिपसेट दी गई है। इसके साथ फोन में 50MP का कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। चलिए जानते हैं ओप्पो के नए फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से…
ओप्पो के नए स्मार्टफोन का डिजाइन काफी स्लीक है। इसे आसानी से पकड़ा जा सकता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 720 निट्स है। इसका कलरगमट 96 प्रतिशत है, जो स्मूथ टच एक्सपीरियंस प्रदान करता है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 13 बेस्ड ओएस पर काम करता है।
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर और Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है। इसमें 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसकी स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
ओप्पो ए59 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में 13MP मेन लेंस और 2MP बोकेह सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसमें HDR और नाइट मोड जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
ओप्पो के नए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 33W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इसमें डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, फोन में फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ सुपरपावर सेविंग मोड और अल्टीमेट स्टैंडबाय मोड मिलता है।
Oppo A59 5G की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। SBI, IDFC, Bank of Baroda और AU Finance बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इस पर 1,699 रुपये की ईएमआई भी ऑफर की जाएगी। इसकी सेल 25 दिसंबर से शुरू होगी। इस फोन को ऑफिशियल स्टोर, Flipkart और Amazon से खरीदा जा सकेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language