comscore

OnePlus के अपकमिंग स्मार्टफोन्स में नहीं मिलेगा यह खास फीचर्स, जानें डिटेल

OnePlus के स्मार्टफोन्स आईफोन जैसा एक फीचर मिलता है। हालांकि, कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स में कंपनी वह फीचर नहीं देगी।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 11, 2025, 10:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स को एक बड़े बदलाव के साथ पेश करने की तैयारी में है। Apple के iPhone की तरह ही OnePlus के स्मार्टफोन्स में एक अलर्ट स्लाइडर मिलता है। इसकी मदद से फोन को साइलेंट आदि कर दिया गया है। हाल ही में एक कम्युनिटी पोस्ट में, OnePlus के CEO Pete Lau ने यूजर्स को ब्रांड के फोन्स में मिलने वाले खास फीचर्स में बदलाव देखने को मिलेगा। कंपनी अलर्ट स्लाइडर को हटा रही है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: OnePlus 13R को सिर्फ 35,999 रुपये में खरीदने का मौका, Flipkart-Amazon नहीं यहां खरीदने के लिए मची लूट

OnePlus ने फोन्स में अब नहीं मिलेगा यह खास फीचर्स

इससे पहले भी कंपनी एक बार इस फीचर को हटाया था। OnePlus 10T के साथ यह स्लाइडर बटन नहीं मिला था। इससे ब्रांड के प्रशंसक नाखुश थे। वनप्लस यूजर्स के लिए अलर्ट स्लाइडर एक हार्डवेयर स्विच से ज्यादा है। इस बार, जब वनप्लस अलर्ट स्लाइडर को हटाएगा, तो कंपनी इसे बॉडी पर कस्टमाइजेशन बटन से बदल देगी। news और पढें: OnePlus 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन उठेगा लेटेस्ट स्मार्टफोन से पर्दा

कैसे करता है काम?

यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा Apple ने अपने स्लाइडर के साथ किया था। अब iPhones में एक्शन बटन है, जो कई फंक्शन को सपोर्ट करने के लिए सिर्फ एक कस्टमाइजेबल बटन है।

वनप्लस के यूजर्स को जल्द ही कस्टमाइजेबल बटन वाले नए फोन देखने को मिलेंगे। इस बटन का यूज करके यूजर्स अपने फोन को हमेशा साइलेंट मोड पर रख सकते हैं या स्क्रीन को जगाए बिना इसे साइलेंट मोड से हटा सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स बटन का यूज फ्लैशलाइट चालू करने, जेमिनी को एक्टिव करने और बहुत कुछ करने के लिए कर सकते हैं।

वनप्लस चाहता है कि यूजर्स को सिर्फ हार्डवेयर स्विच से ज्यादा कुछ मिले और उपयोगिता और मूल्य के मामले में यह समझ में आता है। हालांकि, निश्चित रूप से ऐसे लोगों का एक ग्रुप होगा, जो स्लाइडर को दबाने के एहसास को मिस करेंगे।