comscore

OnePlus Turbo 6 और Turbo 6V इस तारीख को होंगे लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

OnePlus जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Turbo 6 और Turbo 6V को चीन में लॉन्च करने वाला है। ये फोन 8 जनवरी को पेश किए जाएंगे, दोनों फोन प्रीमियम डिजाइन, हाई परफॉर्मेंस चिपसेट, बड़े बैटरी और स्मार्ट कैमरा फीचर्स के साथ आएंगे। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 29, 2025, 10:01 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Turbo 6 और OnePlus Turbo 6V को चीन में लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इस बात की घोषणा Weibo पर की है कि यह दोनों फोन 8 जनवरी को स्थानीय समय अनुसार शाम 7 बजे (भारत में सुबह 6:30 बजे) पेश किए जाएंगे, लॉन्च से पहले कंपनी ने दोनों फोन के डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन भी शेयर किए हैं। जानकारी के अनुसार, दोनों हैंडसेट्स में पीछे की ओर स्क्वायर-शेप्ड कैमरा डिजाइन होगा और डुअल कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश भी मिलेगा। news और पढें: OnePlus Turbo का लीक हुआ डिजाइन, भारत में लॉन्च हो सकता है Nord CE 6 के नाम से

डिजाइन और कैमरा फीचर्स

डिजाइन की बात करें तो OnePlus Turbo 6 और Turbo 6V लगभग एक जैसे ही दिखते हैं। दोनों फोन के फ्रेम मैट फिनिश के साथ कलर में मैच किए गए एजेज के साथ आएंगे। Turbo 6 को ब्लैक, सिल्वर और टरक्वॉइज कलर में पेश किया जाएगा, जबकि Turbo 6V केवल ब्लैक और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा। कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। साथ ही दोनों फोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। news और पढें: Poco Pad X1 and Pad M1 Launched: जानिए फीचर्स और कीमत

क्या होंगी स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus Turbo 6 में 1.5K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले होगी, जो 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। यह फोन Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट से लैस होगा, LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 825 GPU मिलेगा और यह Android 16 पर चलेगा। वहीं Turbo 6V में 6.8 इंच की 1.5K OLED स्क्रीन होगी, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी और इसे Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट से लैस किया जाएगा।

बैटरी और चार्जिंग फीचर्स

दोनों हैंडसेट्स में 9000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जिसमें 80W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 27W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट होगा। इसके अलावा दोनों फोन IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस फीचर के साथ आएंगे। इस तरह OnePlus Turbo 6 और Turbo 6V उन यूजर्स के लिए शानदार ऑप्शन होंगे जो हाई परफॉर्मेंस, बड़े बैटरी और प्रीमियम डिजाइन वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं।