comscore

OnePlus Ace 2V में ये होंगे स्पेसिफिकेशन, इसमें होगा 64MP Camera और धांसू गेमिंग मोड

OnePlus Ace 2V की लॉन्चिंग की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसमें बैक पैनल पर 64MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। साथ ही फ्रंट पर 16MP का कैमरा देखने को मिलेगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 05, 2023, 08:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus Ace 2V में होगा ट्रिपल कैमरा सेटअप।
  • OnePlus Ace 2V में 64MP का कैमरा प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
  • वनप्लस का यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 11R को लॉन्च कर चुकी है। अब इस डिवाइस को रिब्रांडेड वर्जन के रूप में चीन में लॉन्च किया जाना है। इसका नाम OnePlus Ace 2 होगा और ग्लोबल वेरिएंट की तुलना में थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिलेंगे। चीनी कंपनी एक और डिवाइस को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसका नाम OnePlus Ace 2V होगा। वनप्लस ने इसकी लॉन्चिंग डेट का भी ऐलान कर दिया है और इसको लेकर टीजर भी जारी हो चुके हैं। आइए OnePlus Ace 2V हैंडसेट के बारे में जानते हैं। news और पढें: Amazon सेल में गिरी OnePlus स्मार्टफोन्स की कीमत, सस्ते में खरीदने का मौका

OnePlus Ace 2V का एक टीजर सामने आ चुका है, जिसको ग्रीन कलर में पेश किया जाएगा। इसमें बैक पैनल पर डुअल कटआउट का इस्तेमाल किया जाएगा और उसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप को फिट किया जाएगा। इस प्रकार का डिजाइन OnePlus Nord 2T और Realme 10 सीरीज में देखा जा सकता है। news और पढें: OnePlus 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, अब इस दिन दस्तक देगा फोन, कंपनी ने किया कंफर्म

OnePlus Ace 2V के स्पेसिफिकेशन

फ्रंट साइड की बात करें तो इसमें ओएलईडी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसेमं 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा और उसका रेजोल्यूशन 2772 x 1240 पिक्सल होगा। इसका रिफ्रेश रेट्स 120Hz का होगा। इसमें 10 बिट का कलर भी मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, इस हैंडसेट में 1450 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जाएगी। news और पढें: OnePlus 13R को सिर्फ 35,999 रुपये में खरीदने का मौका, Flipkart-Amazon नहीं यहां खरीदने के लिए मची लूट

OnePlus Ace 2V की परफोर्मेंस

OnePlus के हैंडसेट में Meditek Dimensity 9000 Chipset का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही LPDDR5x Ram और UFS 3.1 स्टोरेज देखने को मिलेगी। इसमें इंटीग्रेटेड Mali G710 GPU देखने को मिलेगा। यह हैंडसेट दो कंफिग्रेशन के साथ दस्तक दे सकता है, जिसमें से एक वेरिएंट में 12GB Ram+ 256GB Storage और 16GB Ram+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट को देखा जा सकता है।

मिलेगा दमदार गेमिंग एक्सपीरियंस

गेमिंग को लेकर इस स्मार्टफोन में कई नए फीचर्स दिए जाने हैं। कंपनी इसमें एक गेम सेंट्रिक स्मार्टफोन जैसे फीचर्स देना चाहती है। यह डिवाइस League of Legends में 120fps को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन को Geekbench और AnTuTu benchmark पर लिस्टेड पाया जा चुका है, जिससे इस डिवाइस की परफोर्मेंस बेहतर होती है।

कैमरा सेटअप

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें फ्रंट साइड पर 16MP का कैमरा दिया है। बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64-megapixel का है, जो OIS लेंस के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 8-megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस होगा और तीसरा कैमरा 2-megapixel का मैक्रो लेंस होगा।