comscore

OnePlus Open का इंडिया लॉन्च कंफर्म, पोस्टर में दिखी डिजाइन की पहली झलक

OnePlus Open कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन होगा। फाइनली अब कंपनी ने इस फोन की इंडिया लॉन्चिंग टीजर करना शुरू कर दिया है। लेटेस्ट पोस्ट में फोन के डिजाइन की झलक देखने को मिली है। यहां जानें सभी डिटेल।

Published By: Manisha | Published: Oct 10, 2023, 01:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus Open भारत में जल्द होगा लॉन्च
  • कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोन को किया टीज
  • फोन के फीचर्स और कीमत हो चुके हैं लीक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus Open स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होगा। यह वनप्लस का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। इस फोन से जुड़ी काफी डिटेल्स ऑनलाइन लीक में सामने आ चुकी है। कुछ समय पहले कंपनी ने कंफर्म किया था कि वह जल्द ही भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करन वाले हैं। वहीं, अब फाइनली कंपनी ने इस स्मार्टफोन लॉन्चिंग को टीजर करना शुरू कर दिया है। जैसे कि हमने बताया यह फोन कई बार लीक्स में सामने आ चुका है, जिसमें फोन के फीचर्स व कीमत आदि शामिल है। लीक फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 7.82 इंच का OLED प्राइमरी डिस्प्ले मिल सकता है, जबकि बाहरी डिस्प्ले का साइज 6.31 इंच का होगा। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकते हैं। साथ ही इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर व 100W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। news और पढें: OnePlus Open यूजर्स की मौज, मिला धमाकेदार OxygenOS 15 अपडेट, भर-भर के मिलेंगे फीचर्स

OnePlus India ने अपने X (Twitter) हैंडल पर फाइनली OnePlus Open फोन को टीजर करना शुरू कर दिया है। पोस्ट में कंपनी ने कैप्शन दिया है, “A true OnePlus experience awaits. Opening Soon।” पोस्ट में वनप्लस ओपन का पोस्टर शेयर दिया गया है। इस पोस्टर में फोन की पहली झलक देखने को मिली है, जिसमें वनप्लस ओपन का ब्लैक कलर ऑप्शन देखा जा सकता है। इसके अलावा, यह फोन सेमी-फोल्डेबल मैनर में पेश किया जा सकता है। पोस्टर में इस इसके अलावा, फोन के बाएं किनारे पर अलर्ट स्लाइडर देखा जा सकता है, वहीं दाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को जगह दी गई है। news और पढें: 1TB स्टोरेज, 64MP कैमरा और 16GB रैम वाले Oneplus Open पर धमाका डील, मिल रहा 20 हजार का डिस्काउंट

फोन की रिलीज डेट भी ऑनलाइन लीक हो गई है। टिप्सटर अभिषेक यादव के अनुसार यह फोन 19 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने फोन के फीचर्स की डिटेल्स भी रिवील की है।

वनप्लस ओपन के लीक स्पेसिफिकेशन

लीक फीचर्स की बात करें, तो कहा जा रहा है कि फोन में 7.82 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2,440×2,268 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन का बाहरी डिस्प्ले 6.31 इंच का होगा, जिसका रेजलूशन 1,116 x 2,484 पिक्सल है। दोनों ही डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 16GB RAM और 1TB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस सेटअप में 48MP का प्राइमरी, 48MP का सेकेंडरी और 64MP का टेलीफोटो लेंस 3X ऑप्टिकल जूम के साथ शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 4,805mAh की होगी, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। सिर्फ फीचर्स ही नहीं फोन की कीमत भी ऑनलाइन सामने आ चुकी है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 1,20,000 रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है।