
OnePlus Nord CE4 जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। लॉन्चिंग से पहले ही अपकमिंग स्मार्टफोन के कई फीचर्स सामने आ गए हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट में स्मार्टफोन की कीमत भी लीक हो गई है। यह कंपनी का मिड रेंज स्मार्टफोन होगा। इसमें 8GB RAM और 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने इसकी माइक्रो वेबसाइट अमेजन पर लाइव कर दी है। इससे फोन का डिजाइन और खास फीचर्स भी कन्फर्म हो गए हैं। आइये, फोन की कीमत और डिटेल जानते हैं।
लोकप्रिय टिप्स्टर Yogesh Brar के अनुसार, OnePlus Nord CE4 की कीमत भारत में 26,999 रुपये या 27,999 रुपये से शुरू हो सकती है।
लॉन्चिंग से पहले ही यह कन्फर्म हो गया है कि फोन 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। ऊपर बताई गई कीमत 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की हो सकती है। बता दें कि अभी बाजार में मौजूद OnePlus Nord CE 3 5G की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है। इस कारण इसके सक्सेसर को ऊपर बताई गईं कीमत के आसपास लॉन्च किए जाने की काफी संभावना है।
OnePlus Nord CE4
(Code name: Benz)– Dark Chrome & Celadon Marble colors
– 8/128GB & 8/256GB options
– Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
– 100W charging
– Narrow bezel AMOLED panelCould start at : Rs 26,999 or 27,999
What are your price expectations?
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) March 20, 2024
फीचर्स की बात करें तो अमेजन पेज के मुताबिक, फोन 100W SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह 15 मिनट चार्ज होने पर एक दिन चल सकेगा। स्मार्टफोन मे Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिलेगा। स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड OxygenOS पर रन करेगा। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल मिल रहा है। इसे दो कलर ऑप्शन Sky Blue और Dark Grey में स्पॉट किया गया है।
इसके अलावा, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus के इस अपकमिंग स्मार्टफोन मे 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन 50MP मेन और 8MP दूसरे सेंसर से लैस हो सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी 16MP का कैमरा दे सकती है। इसके अलावा, फोन 5000mAh बैटरी से लैस हो सकता है।
OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन 1 अप्रैल को शाम 6:30 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी सटीक कीमत और स्पेसिफिकेशन तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language